सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   The sub-inspector was suspended for chatting with the victim, and the station house officer and two outpost in-charges were suspended for negligence.

Jalaun News: पीड़िता से चैटिंग में दरोगा और लापरवाही में थाना प्रभारी व दो चौकी इंचार्ज निलंबित

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
The sub-inspector was suspended for chatting with the victim, and the station house officer and two outpost in-charges were suspended for negligence.
विज्ञापन
छेड़खानी के मामले में जानकारी न देकर महिला से चैट करने वाले एट के दरोगा नरेंद्र सिंह को आईजी आकाश कुलहरि ने निलंबित कर दिया है। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले रेंढ़र थाना प्रभारी विनोद सिंह, उरई कोतवाली क्षेत्र के वल्लभ नगर चौकी प्रभारी रणधीर सिंह और कोंच कोतवाली की सागर चौकी के प्रभारी दिलीप मिश्रा को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने निलंबित किया है।एडीजी जोन कानपुर परिक्षेत्र आलोक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। (संवाद)
Trending Videos


तबादले के बाद भी सरकारी आवास पर कब्जा जमाए तीन पुलिसकर्मियों का वेतन रोका

आईजी आकाश कुलहरि शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिस परेड की सलामी ली। कोतवाली उरई में निरीक्षण के दौरान ट्रांसफर होने के बावजूद तीन पुलिसकर्मी सरकारी आवासों पर कब्जा करने का मामला सामने आया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आईजी ने तीनों पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया था। उन्होंने प्रधान लिपिक को अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पाते हुए निलंबित कर दिया। जनसुनवाई में महिला की शिकायत पर विवेचक दरोगा संदीप के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।
आईजी ने स्पष्ट कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को तत्काल सरकारी आवास खाली करना होगा। निरीक्षण के दौरान परेड के समय एक दरोगा द्वारा गलत तरीके से सलामी देने का मामला भी सामने आया। इस पर आईजी ने परेड रुकवाकर स्वयं दरोगा को सही ढंग से सलामी देने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हाथ की स्थिति, शरीर की मुद्रा और अनुशासन के महत्व को समझाया। इस दौरान का वीडियो सामने आया है।
इसके बाद आईजी ने जनसुनवाई की। इस दौरान एट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि देवर ने उसके साथ छेड़खानी की थी। उसने देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पति पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट लिखवाई थी। आरोप है कि विवेचना कर रहे एट थाने में तैनात नरेंद्र सिंह उसे फोन करने पर जानकारी नहीं देते हैं बल्कि उससे व्हाट्सअप पर हाय, हैलो करते हैं।
शिकायत पर आईजी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान उन्होंने करीब 15 शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने की बात कही।



पुलिस कब्जा करवा सकती तो हटवा भी सकती है : आईजी
कोतवाली में जनसुनवाई के दौरान आईजी को जालौन कोतवाली क्षेत्र की एक महिला व उसके पति ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसके घर में कब्जा कर लिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने उस व्यक्ति को कब्जा करवाया है। इस पर उन्होंने कहा कि सुनवाई क्यों नहीं हो रही है। पुलिस कब्जा करवा सकती है, तो उसे हटवा भी सकती है।



आईजी के आते ही हटी बैरिकेडिंग, लोगों को हो रही थी परेशानी
शहर के मुख्य भगत सिंह चौराहे पर पुलिस ने एक सप्ताह पहले बैरिकेडिंग कर एक तरफ के यातायात को स्टेशन रोड की ओर मोड़ दिया था। आंबेडकर चौराहे से घंटाघर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही स्टेशन रोड पर जाम की स्थिति भी बन रही थी। शुक्रवार को आईजी के दौरे को लेकर उसे हटा दिया गया। इस पर शहर के लोगों ने राहत की सांस ली।






फरियादियों से सही व्यवहार न करना थाना प्रभारी व दो चौकी इंचार्ज के निलंबित की एक वजह
उरई। एडीजी कानपुर परिक्षेत्र आलोक सिंह के निर्देश पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार की रात रेंढ़र थाना प्रभारी विनोद सिंह, उरई कोतवाली क्षेत्र के वल्लभ नगर चौकी प्रभारी रणधीर सिंह और कोंच कोतवाली की सागर चौकी के प्रभारी दिलीप मिश्रा को निलंबित कर दिया है। इन सभी पर आरोप था कि यह फरियादियों से सही व्यवहार नहीं कर रहे थे। साथ ही मुकदमों की विवेचना में शिथिलता बरत रहे थे। इनकी लगातार मिल रहीं शिकायतों पर सभी पर कार्रवाई की गई है।
कुछ दिन पहले उरई जालौन रोड पर बोहदपुरा गांव के बाहर सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक फंस गया था और तभी उधर से गुजर रहे रेंढर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह की गाड़ी को लोगों ने मदद के लिए रोकने का प्रयास किया था । इस पर थाना प्रभारी ने गाड़ी नहीं रोकी थी। एसपी का कहना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed