{"_id":"68c9bab671ee885b380da603","slug":"special-weekly-train-will-run-between-pune-ghazipur-jaunpur-news-c-193-1-jon1002-140762-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: पुणे-गाजीपुर के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: पुणे-गाजीपुर के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन
विज्ञापन

विज्ञापन
आगामी त्योहार के मद्देनजर रेलवे की ओर से पुणे-गाजीपुर के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चगेगी। इस ट्रेन का जौनपुर में ठहराव होने से यहां के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ट्रेन का परिचालन पुणे से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक और गाजीपुर सिटी से 28 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का पुणे से 26 सितंबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार सुबह 06.40 बजे चलेगी।
दूसरे दिन भोपाल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन,फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए जौनपुर से शाम 7.50 बजे तथा औड़िहार से 8.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी राज 9.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 01432 गाजीपुर सिटी 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बृहस्पतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर रात जौनपुर 03.25 बजे पहुंचेगी। यहां से वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, भोपाल होते हुए पुणे जाएगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के आठ, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों को संचालन किया जाएगा।

Trending Videos
जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का पुणे से 26 सितंबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार सुबह 06.40 बजे चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे दिन भोपाल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन,फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए जौनपुर से शाम 7.50 बजे तथा औड़िहार से 8.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी राज 9.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 01432 गाजीपुर सिटी 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बृहस्पतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर रात जौनपुर 03.25 बजे पहुंचेगी। यहां से वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, भोपाल होते हुए पुणे जाएगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के आठ, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों को संचालन किया जाएगा।