{"_id":"6947003e4a551f5558052ce0","slug":"a-leak-in-the-main-pipeline-has-disrupted-water-supply-to-several-areas-including-the-metropolis-pending-repairs-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-704240-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, मरम्मत के लिए ठप रहेगी महानगर समेत कई इलाकों की जलापूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, मरम्मत के लिए ठप रहेगी महानगर समेत कई इलाकों की जलापूर्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बिजौली ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य पाइप लाइन में हुए लीकेज की मरम्मत के लिए रविवार को जलापूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान बबीना की ओर से महानगर की ओर आने वाली जलापूर्ति ठप रहेगी। महानगर के दो तिहाई मोहल्लों समेत भेल, पीएसी राजगढ़, कैंट बोर्ड समेत अन्य मोहल्लों में पानी नहीं आएगा। इन मोहल्लों में जल संस्थान की ओर से अतिरिक्त टैंकर भी भेजे जाएंगे।
कुछ दिनों पहले अदाणी टोटल गैस कंपनी की ओर से पाइप लाइन बिछाने के दौरान झांसी-ललितपुर हाईवे पर बिजौली स्थित ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी पाइप लाइन के सहारे माताटीला से होते हुए बबीना के रास्ते महानगर को जलापूर्ति होती है। इस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद से पूरे इलाके में पानी फैलने लगा। पिछले कई दिन से आसपास के इलाकों में पानी भर रहा था। अब जाकर जल निगम मरम्मत कार्य शुरू कराने जा रहा है। अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह के मुताबिक पाइप लाइन की मरम्मत रविवार को कराई जाएगी। इसके लिए जलापूर्ति सुबह आठ बजे से बंद कर दी जाएगी। मरम्मत पूरा होने के बाद शाम छह बजे से जलापूर्ति आरंभ की जा सकेगी। इस वजह से कैंट बोर्ड झांसी, बबीना, भेल, यूपीएसआईडीसी, आरएसपीएल, रामनाथ सिटी, पीएसी राजगढ़, एमईएस, मेडिकल कॉलेज समेत झांसी महानगर में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि, दतिया फिल्टर की ओर से होने वाली जलापूर्ति की पूर्ववत रहेगी।
इनसेट
जीवनशाह तिराहे पर लीकेज से राहगीर परेशान
फोटो
जीवनशाह तिराहे पर ही महानगर पेयजल योजना की पाइप फटी हुई है। कई दिनों से यहां लीकेज है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लीकेज से पानी सड़क पर भरा रहता है। लीकेज की वजह से यहां गड्ढा हो गया है। इससे अक्सर हादसे की आशंका रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जीवन शाह तिराहे से जल निगम के कार्यालय के बीच अक्सर लीकेज हो रहा है लेकिन समय पर इसकी मरम्मत जल निगम की ओर से नहीं कराई जाती। कई बार इसकी शिकायत भी की गई।
Trending Videos
झांसी। बिजौली ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य पाइप लाइन में हुए लीकेज की मरम्मत के लिए रविवार को जलापूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान बबीना की ओर से महानगर की ओर आने वाली जलापूर्ति ठप रहेगी। महानगर के दो तिहाई मोहल्लों समेत भेल, पीएसी राजगढ़, कैंट बोर्ड समेत अन्य मोहल्लों में पानी नहीं आएगा। इन मोहल्लों में जल संस्थान की ओर से अतिरिक्त टैंकर भी भेजे जाएंगे।
कुछ दिनों पहले अदाणी टोटल गैस कंपनी की ओर से पाइप लाइन बिछाने के दौरान झांसी-ललितपुर हाईवे पर बिजौली स्थित ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी पाइप लाइन के सहारे माताटीला से होते हुए बबीना के रास्ते महानगर को जलापूर्ति होती है। इस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद से पूरे इलाके में पानी फैलने लगा। पिछले कई दिन से आसपास के इलाकों में पानी भर रहा था। अब जाकर जल निगम मरम्मत कार्य शुरू कराने जा रहा है। अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह के मुताबिक पाइप लाइन की मरम्मत रविवार को कराई जाएगी। इसके लिए जलापूर्ति सुबह आठ बजे से बंद कर दी जाएगी। मरम्मत पूरा होने के बाद शाम छह बजे से जलापूर्ति आरंभ की जा सकेगी। इस वजह से कैंट बोर्ड झांसी, बबीना, भेल, यूपीएसआईडीसी, आरएसपीएल, रामनाथ सिटी, पीएसी राजगढ़, एमईएस, मेडिकल कॉलेज समेत झांसी महानगर में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि, दतिया फिल्टर की ओर से होने वाली जलापूर्ति की पूर्ववत रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
जीवनशाह तिराहे पर लीकेज से राहगीर परेशान
फोटो
जीवनशाह तिराहे पर ही महानगर पेयजल योजना की पाइप फटी हुई है। कई दिनों से यहां लीकेज है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लीकेज से पानी सड़क पर भरा रहता है। लीकेज की वजह से यहां गड्ढा हो गया है। इससे अक्सर हादसे की आशंका रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जीवन शाह तिराहे से जल निगम के कार्यालय के बीच अक्सर लीकेज हो रहा है लेकिन समय पर इसकी मरम्मत जल निगम की ओर से नहीं कराई जाती। कई बार इसकी शिकायत भी की गई।
