{"_id":"6946fe998784b7bac50d7602","slug":"jdca-red-registered-a-resounding-seven-wicket-win-jhansi-news-c-11-jhs1019-703720-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: जेडीसीए रेड ने सात विकेट से दर्ज की शानदार जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: जेडीसीए रेड ने सात विकेट से दर्ज की शानदार जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जेडीसीए नरेंद्र श्रीवास्तव व इंद्रजीत सिंह अंडर 19 ट्राफी क्रिकेट ट्रॉफी जेडीसीए रेड ने जीत ली। शनिवार को फाइनल मैच के दूसरे दिन रविवार को उसने जेडीसीए ब्लू को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
शनिवार सुबह जेडीसीए ब्लू ने दो विकेट पर बनाए 33 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जेडीसीए रेड के गेंदबाजों के आगे ब्लू टीम टिक नहीं सकी। पूरी टीम महज 189 रन बनाकर बिखर गई। ब्लू टीम की ओर से वंश दीक्षित ने सर्वाधिक 68 रन का योगदान किया जबकि राज श्रीवास्तव ने 31 महत्वपूर्ण रन जोड़े। रेड की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अयमान मकरानी एवं अंकित प्रजापति ने दो-दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ब्लू टीम के 145 रन से पिछड़ने पर जेडीसीए रेड ने उनको फॉलोऑन देने का फैसला किया। जेडीसीए ब्लू दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी। दूसरी पारी में भी टीम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 145 रुपये की बढ़त उतारने के बाद टीम महज 45 रन अलग से जोड़ कर आउट हो गई। दूसरी पारी में भी अंकित प्रजापति ने तीन विकेट चटकाए जबकि अनुज तिवारी एवं वेदांत ने 2-2 विकेट हासिल किए। महज 46 रन का पीछा करने उतरी ब्लू टीम को भी शुरुआती झटके सहने पड़े। उसके सलामी बल्लेबाज महज बीस रन के भीतर विदा हो गए। तीन विकेट गंवाने के बाद टीम ने विजयी लक्ष्य हासिल किया। भास्कर सिंह ने 29 रन की शानदार पारी खेली। मैच में अंपायर यादवेंद्र सिंह व रोहित पस्तोर तथा स्कोरर अलीम बेग रहे। विजयी टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की।
Trending Videos
झांसी। जेडीसीए नरेंद्र श्रीवास्तव व इंद्रजीत सिंह अंडर 19 ट्राफी क्रिकेट ट्रॉफी जेडीसीए रेड ने जीत ली। शनिवार को फाइनल मैच के दूसरे दिन रविवार को उसने जेडीसीए ब्लू को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
शनिवार सुबह जेडीसीए ब्लू ने दो विकेट पर बनाए 33 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जेडीसीए रेड के गेंदबाजों के आगे ब्लू टीम टिक नहीं सकी। पूरी टीम महज 189 रन बनाकर बिखर गई। ब्लू टीम की ओर से वंश दीक्षित ने सर्वाधिक 68 रन का योगदान किया जबकि राज श्रीवास्तव ने 31 महत्वपूर्ण रन जोड़े। रेड की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए अयमान मकरानी एवं अंकित प्रजापति ने दो-दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लू टीम के 145 रन से पिछड़ने पर जेडीसीए रेड ने उनको फॉलोऑन देने का फैसला किया। जेडीसीए ब्लू दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी। दूसरी पारी में भी टीम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 145 रुपये की बढ़त उतारने के बाद टीम महज 45 रन अलग से जोड़ कर आउट हो गई। दूसरी पारी में भी अंकित प्रजापति ने तीन विकेट चटकाए जबकि अनुज तिवारी एवं वेदांत ने 2-2 विकेट हासिल किए। महज 46 रन का पीछा करने उतरी ब्लू टीम को भी शुरुआती झटके सहने पड़े। उसके सलामी बल्लेबाज महज बीस रन के भीतर विदा हो गए। तीन विकेट गंवाने के बाद टीम ने विजयी लक्ष्य हासिल किया। भास्कर सिंह ने 29 रन की शानदार पारी खेली। मैच में अंपायर यादवेंद्र सिंह व रोहित पस्तोर तथा स्कोरर अलीम बेग रहे। विजयी टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की।
