{"_id":"68faf3f2d41fd85db8003a73","slug":"bsp-kanpur-and-lucknow-divisional-in-charge-shamsuddin-rain-expelled-from-the-party-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बसपा: कानपुर एवं लखनऊ मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राईन को पार्टी ने किया बाहर, अनुशासनहीनता और गुटबाजी के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बसपा: कानपुर एवं लखनऊ मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राईन को पार्टी ने किया बाहर, अनुशासनहीनता और गुटबाजी के आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:08 AM IST
सार
बहुजन समाज पार्टी के भीतर छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के एक धड़े की ओर से की जा रही लगातार शिकायतों के चलते कानपुर एवं लखनऊ मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राईन को आखिरकार पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
विज्ञापन
बसपा
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी के भीतर छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के एक धड़े की ओर से की जा रही लगातार शिकायतों के चलते कानपुर एवं लखनऊ मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राईन को आखिरकार पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शमसुद्दीन राईन झांसी के निवासी है।
बृहस्पतिवार दोपहर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया। पार्टी ने कुछ माह पहले उनको प्रभारी बनाया था। इसके बाद से ही पार्टी में घमासान छिड़ गया। शमसुद्दीन को प्रभारी बनाए जाने से नाराज दूसरे धड़े ने मोर्चा खोल दिया था। वहीं, शमसुद्दीन पर अपने धड़े के लोगों को आगे बढ़ाने का आरोप था। उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगने लगा। दिवाली से पहले ही उनको पद से हटाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। आखिरकार दीपावली के बाद उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा कि झांसी में गुटबाजी और अुनशासनहीनता के चलते कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिस वजह से इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार दोपहर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया। पार्टी ने कुछ माह पहले उनको प्रभारी बनाया था। इसके बाद से ही पार्टी में घमासान छिड़ गया। शमसुद्दीन को प्रभारी बनाए जाने से नाराज दूसरे धड़े ने मोर्चा खोल दिया था। वहीं, शमसुद्दीन पर अपने धड़े के लोगों को आगे बढ़ाने का आरोप था। उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगने लगा। दिवाली से पहले ही उनको पद से हटाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। आखिरकार दीपावली के बाद उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से कहा कि झांसी में गुटबाजी और अुनशासनहीनता के चलते कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है। जिस वजह से इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
