{"_id":"6951f2cbfaef56581e0a18b2","slug":"jhansi-11th-class-student-commits-suicide-after-not-being-given-an-iphone-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: आईफोन के लिए पिता को 2 दिन का दिया था अल्टीमेटम, नहीं मिलने पर 11 वीं की छात्रा ने दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: आईफोन के लिए पिता को 2 दिन का दिया था अल्टीमेटम, नहीं मिलने पर 11 वीं की छात्रा ने दे दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:47 AM IST
सार
माया ने पिता से दो दिन में फोन दिला देने की बात कही थी। लेकिन पिता ने फसल बिकने के बाद फाेन दिलाने का वादा किया। पिता का कहना है कि वह बहुत जिद्दी थी। उसने घर पर अकेले रहने के दौरान जहर निगल लिया।
विज्ञापन
मृतका माया, फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के कुश मिलिया गांव निवासी ग्यारहवीं की छात्रा माया (18) पुत्री तुलसीराम ने जहर निगलकर जान दे दी। अचेत हाल में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में रोना-पिटना मचा है। कुश मिलिया गांव निवासी तुलसीराम खेती-किसानी करते हैं। छोटी बेटी माया राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी।
जिद में दे दी जान
परिजनों ने बताया कि पिछले महीने माया का मोबाइल टूट गया। इसके बाद से वह नया मोबाइल मांग रही थी। उसे आईफोन चाहिए था। पिता तुलसी ने उसे समझाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यह फोन उसे दिला देंगे लेकिन माया जिद पर अड़ी थी। तुलसी ने मंडी में मटर बिकने के बाद नया फोन दिलाने का वादा किया लेकिन माया को उनकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। पिता का कहना था कि वह बहुत जिद्दी थी। शुक्रवार को माया ने दो दिन में फोन दिला देने की बात कही थी। शनिवार सुबह वह काम के लिए घर चला गया। पत्नी बबली खेत में मटर तोड़ने गई थी। माया घर पर अकेली थी। उसी दौरान माया ने जहर निगल लिया। पुत्र मानवेंद्र के घर पहुंचने पर माया अचेत हाल में बिस्तर पर पड़ी थी। उसे लेकर वे लोग मेडिकल अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसके जहर निगलने की पुष्टि की। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट जालौन भेज दी जाएगी।
Trending Videos
जिद में दे दी जान
परिजनों ने बताया कि पिछले महीने माया का मोबाइल टूट गया। इसके बाद से वह नया मोबाइल मांग रही थी। उसे आईफोन चाहिए था। पिता तुलसी ने उसे समझाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यह फोन उसे दिला देंगे लेकिन माया जिद पर अड़ी थी। तुलसी ने मंडी में मटर बिकने के बाद नया फोन दिलाने का वादा किया लेकिन माया को उनकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। पिता का कहना था कि वह बहुत जिद्दी थी। शुक्रवार को माया ने दो दिन में फोन दिला देने की बात कही थी। शनिवार सुबह वह काम के लिए घर चला गया। पत्नी बबली खेत में मटर तोड़ने गई थी। माया घर पर अकेली थी। उसी दौरान माया ने जहर निगल लिया। पुत्र मानवेंद्र के घर पहुंचने पर माया अचेत हाल में बिस्तर पर पड़ी थी। उसे लेकर वे लोग मेडिकल अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसके जहर निगलने की पुष्टि की। नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट जालौन भेज दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
