{"_id":"693251c643207c51ce0204ba","slug":"jhansi-236-bc-sakhis-will-be-recruited-in-eight-blocks-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: आठ ब्लॉक में होगी 236 बीसी सखियों की भर्ती, बनाएंगी आयुष्मान कार्ड, अभी तैनात हैं कुल 260 सखियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: आठ ब्लॉक में होगी 236 बीसी सखियों की भर्ती, बनाएंगी आयुष्मान कार्ड, अभी तैनात हैं कुल 260 सखियां
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:00 AM IST
सार
आठ ब्लॉकों के 236 ग्राम पंचायतों में बीसी सखियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन 15 दिसंबर तक ही स्वीकार होंगे।
विज्ञापन
ग्राम पंचायतों में सखियों की भर्ती
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा देने के लिए आठ ब्लॉकों के 236 ग्राम पंचायतों में बीसी सखियों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन 15 दिसंबर तक ही स्वीकार होंगे।
महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी आय बढ़ा रही हैं। कोई फैक्टरी संचालित कर रहा है तो कोई एलईडी बल्ब बनाने का काम कर रहा है। इनमें से कुछ महिलाओं को उन्हीं के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में आठ ब्लॉकों में 996 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें अभी 260 बीसी सखियां ग्रामीणों को बैंक सुविधा, रुपये जमा करने, निकासी और नए खाते खुलवाने का काम कर रही हैं लेकिन 236 ग्राम पंचायतों में इनकी तैनाती न होने से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को लेनदेन व अन्य बैंकिंग से जुड़े कार्य करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदन की 15 तारीख
एनआरएलएम के डीसी राजेश सोनकर ने बताया कि ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गए हैं। 15 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाली महिला संबंधित ग्राम से होनी चाहिए तथा उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हों। आवेदन करने वाली महिला के पास स्मार्ट फोन, इंटरनेट, लैपटॉप आदि चलाने का अनुभव होना जरूरी है।
विकासखंड में रिक्त पद
बबीना में 16, बड़ागांव में 19, बामौर में 40, बंगरा में 26, चिरगांव में 35, गुरसराय में 36, मऊरानीपुर में 33, मोठ में 31 पद रिक्त हैं।
Trending Videos
महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी आय बढ़ा रही हैं। कोई फैक्टरी संचालित कर रहा है तो कोई एलईडी बल्ब बनाने का काम कर रहा है। इनमें से कुछ महिलाओं को उन्हीं के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में आठ ब्लॉकों में 996 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें अभी 260 बीसी सखियां ग्रामीणों को बैंक सुविधा, रुपये जमा करने, निकासी और नए खाते खुलवाने का काम कर रही हैं लेकिन 236 ग्राम पंचायतों में इनकी तैनाती न होने से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को लेनदेन व अन्य बैंकिंग से जुड़े कार्य करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन की 15 तारीख
एनआरएलएम के डीसी राजेश सोनकर ने बताया कि ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गए हैं। 15 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाली महिला संबंधित ग्राम से होनी चाहिए तथा उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हों। आवेदन करने वाली महिला के पास स्मार्ट फोन, इंटरनेट, लैपटॉप आदि चलाने का अनुभव होना जरूरी है।
विकासखंड में रिक्त पद
बबीना में 16, बड़ागांव में 19, बामौर में 40, बंगरा में 26, चिरगांव में 35, गुरसराय में 36, मऊरानीपुर में 33, मोठ में 31 पद रिक्त हैं।