{"_id":"6945f455249709070d096527","slug":"jhansi-dozens-of-trains-including-shatabdi-affected-due-to-fog-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: वंदेभारत 4.29 और उत्कल 7 घंटे की देरी से पहुंची, कोहरे से प्रभावित हुई शताब्दी सहित दर्जनों ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: वंदेभारत 4.29 और उत्कल 7 घंटे की देरी से पहुंची, कोहरे से प्रभावित हुई शताब्दी सहित दर्जनों ट्रेनें
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:26 AM IST
सार
कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। लगभग सभी गाड़ियां देरी से चल रही है। वीवीआईपी ट्रेनें भी करीब 4 से 6 घंटे से देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। ऐसे में ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर यात्री ठिठुरते दिखाई दिए।
विज्ञापन
कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। शुक्रवार को दिल्ली से आने वाली खजुराहो वंदेभारत 4.29 घंटे तो उत्कल 7 घंटे की देरी से झांसी पहुंची। शताब्दी एक्सप्रेस पौने दो घंटे व सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से आई। यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर ठिठुरते दिखे।
नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12002) 1.50 घंटे की देरी से झांसी पहुंची। हजरत निजामुद्दीन से चलकर खजुराहो जा रही वंदेभारत (22470) 4.29 घंटे की देरी से आई। वहीं, फिरोजपुर से चलकर मुंबई जा रही पंजाब मेल (12138) 2.09 घंटे, निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस (12618) 1.16 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12630) एक घंटे, अमृतसर से चलकर नांदेड़ जा रही सचखंड एक्सप्रेस (12716) 5.56 घंटे की देरी से आई। हजरत निजामुद्दीन से चलकर सिकंदराबाद जा रही दूरंतो एक्सप्रेस (12286) 5.32 घंटे, नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस (12724) व फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट (20424) 3.16 घंटे विलंब से आई। ऋषिकेश से चलकर पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस (18478) 6.50 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस (12190) 2.35 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर भुसावल जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस (12406) व हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस (12191) 3.49 घंटे की देरी से आई। वहीं, हजरत निजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति जाने वाली वंदेभारत (20172) 45 मिनट की देरी से झांसी पहुंची।
Trending Videos
नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12002) 1.50 घंटे की देरी से झांसी पहुंची। हजरत निजामुद्दीन से चलकर खजुराहो जा रही वंदेभारत (22470) 4.29 घंटे की देरी से आई। वहीं, फिरोजपुर से चलकर मुंबई जा रही पंजाब मेल (12138) 2.09 घंटे, निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस (12618) 1.16 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12630) एक घंटे, अमृतसर से चलकर नांदेड़ जा रही सचखंड एक्सप्रेस (12716) 5.56 घंटे की देरी से आई। हजरत निजामुद्दीन से चलकर सिकंदराबाद जा रही दूरंतो एक्सप्रेस (12286) 5.32 घंटे, नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस (12724) व फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट (20424) 3.16 घंटे विलंब से आई। ऋषिकेश से चलकर पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस (18478) 6.50 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस (12190) 2.35 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर भुसावल जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस (12406) व हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस (12191) 3.49 घंटे की देरी से आई। वहीं, हजरत निजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति जाने वाली वंदेभारत (20172) 45 मिनट की देरी से झांसी पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
