{"_id":"6945ea1283ce22cec204e97a","slug":"jhansi-former-mla-deepnarayan-singh-s-first-night-in-jail-was-spent-tossing-and-turning-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: करवट बदलते बीती पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की जेल में पहली रात, बार-बार पूछते रहे समय, नहीं आई नींद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: करवट बदलते बीती पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की जेल में पहली रात, बार-बार पूछते रहे समय, नहीं आई नींद
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:43 AM IST
सार
विवेचक राजेश पाल सिंह ने जेल पहुंचकर पूर्व विधायक का बयान दर्ज किया। उनसे एक दर्जन से अधिक सवाल पूछे। अधिकांश सवालों के जवाब पूर्व विधायक ने नहीं दिए। गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही पुलिस अब पूर्व विधायक को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
विज्ञापन
जिला कारागार, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के बाद बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पहली रात जिला कारागार की बाहरी सेल में करवट बदलते बीती। जेल सूत्रों के मुताबिक दोपहर में जेल के अंदर आने के बाद करीब एक घंटे तक कागजी औपचारिकताएं पूरी हुईं। इसके बाद उनको बाहरी सेल में ले जाया गया। इसी सेल में जेल में पहले दिन आने वाले बंदियों को रखा जाता है।
जागते रहे पूर्व विधायक
सुरक्षा के लिहाज से पूर्व विधायक को अलग ब्लॉक में रखा गया। यहां भी पूर्व विधायक को किसी से मिलने नहीं दिया गया। रात में सोने के लिए उनको सेल में भेज दिया गया। जेल के अंदर पूरी रात पूर्व विधायक जागते रहे। उनको नींद नहीं आई। सुरक्षा में तैनात पहरी से बार-बार समय पूछते रहे। उनको दो कंबल दिए गए थे। रात में ठंड बढ़ने पर उन्होंने अतिरिक्त कंबल भी मांगा। सुबह भी पूर्व विधायक गुमसुम रहे। जेल अफसरों के मुताबिक शुक्रवार को उनकी सेल तय कर उसमें भेज दिया जाएगा।
अनिल यादव को रखा गया है अलग
झांसी जेल में ही पूर्व विधायक के साथ नामजद अनिल यादव भी बंद है। उन दोनों को अलग रखा गया है। मोंठ कोतवाली के भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने 20 नवंबर को पूर्व विधायक दीप नारायण, अखाड़ापुरा निवासी अनिल यादव समेत तीन के खिलाफ डकैती और रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Trending Videos
जागते रहे पूर्व विधायक
सुरक्षा के लिहाज से पूर्व विधायक को अलग ब्लॉक में रखा गया। यहां भी पूर्व विधायक को किसी से मिलने नहीं दिया गया। रात में सोने के लिए उनको सेल में भेज दिया गया। जेल के अंदर पूरी रात पूर्व विधायक जागते रहे। उनको नींद नहीं आई। सुरक्षा में तैनात पहरी से बार-बार समय पूछते रहे। उनको दो कंबल दिए गए थे। रात में ठंड बढ़ने पर उन्होंने अतिरिक्त कंबल भी मांगा। सुबह भी पूर्व विधायक गुमसुम रहे। जेल अफसरों के मुताबिक शुक्रवार को उनकी सेल तय कर उसमें भेज दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल यादव को रखा गया है अलग
झांसी जेल में ही पूर्व विधायक के साथ नामजद अनिल यादव भी बंद है। उन दोनों को अलग रखा गया है। मोंठ कोतवाली के भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने 20 नवंबर को पूर्व विधायक दीप नारायण, अखाड़ापुरा निवासी अनिल यादव समेत तीन के खिलाफ डकैती और रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव
- फोटो : फेसबुक
रिमांड पर लेगी पुलिस
पूर्व विधायक पर 32 हजार रुपये की डकैती का आरोप है। विवेचक राजेश पाल सिंह ने शुक्रवार को जिला जेल पहुंचकर पूर्व विधायक का बयान दर्ज किया। उनसे एक दर्जन से अधिक सवाल पूछे। अधिकांश सवालों के जवाब पूर्व विधायक ने नहीं दिए। गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही पुलिस अब पूर्व विधायक को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने जा रही है।
हाईकोर्ट में नहीं मिली राहत
पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर रकम बरामद करने के साथ ही उनसे इस मामले के दूसरे अहम बिंदुओं पर जांच होगी। वहीं, पूर्व विधायक की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई थी लेकिन वहां भी उनको कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट में शीत अवकाश हो जाने की वजह से अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पूर्व विधायक पर 32 हजार रुपये की डकैती का आरोप है। विवेचक राजेश पाल सिंह ने शुक्रवार को जिला जेल पहुंचकर पूर्व विधायक का बयान दर्ज किया। उनसे एक दर्जन से अधिक सवाल पूछे। अधिकांश सवालों के जवाब पूर्व विधायक ने नहीं दिए। गिरफ्तार कर पाने में नाकाम रही पुलिस अब पूर्व विधायक को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने जा रही है।
हाईकोर्ट में नहीं मिली राहत
पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर रकम बरामद करने के साथ ही उनसे इस मामले के दूसरे अहम बिंदुओं पर जांच होगी। वहीं, पूर्व विधायक की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई थी लेकिन वहां भी उनको कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट में शीत अवकाश हो जाने की वजह से अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि पुलिस जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
