सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: How to stop accidents on the highway... after being closed, illegal cuts were opened again

Jhansi: कैसे रुके हाईवे पर हादसे...बंद होने के बाद फिर खोल दिए अवैध कट

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Sat, 13 Sep 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार

वर्ष 2025 में जनवरी से जुलाई तक सात माह में 390 हादसे हुए, जिनमें 227 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 351 घायल हुए। हादसों में जहां 8.3 फीसदी वृद्धि हुई, वहीं मौत का आंकड़ा 36.7 और घायलों का 42.1 प्रतिशत अधिक रहा।
 

Jhansi: How to stop accidents on the highway... after being closed, illegal cuts were opened again
झांसी-शिवपुरी हाईवे सिजवाहा गांव - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाईवे पर अवैध कट जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिम्मेदार अस्थायी तौर पर इनको बंद कर दे रहे हैं, लेकिन लोग अपनी सुविधानुसार इन्हें फिर से खोल ले रहे हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में यदि देखें तो झांसी से गुजरे विभिन्न हाईवे पर कटों की संख्या दो दर्जन के आसपास है।
loader
Trending Videos


नेशनल हाईवे का निर्माण वाहनों चालकों की सुविधा के मुताबिक होता है, जिससे वाहनों की गति के बीच हर किसी का इस पर से आना-जाना सुगम रहे। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक इस पर ध्यान देते हैं, लेकिन अवैध कटों पर हमेशा हादसे का खतरा बनता है। शिवपुरी हाईवे पर छोटे-छोटे तो कई कट हैं, एक बड़ा कट ढाबे के सामने बना हुआ है। ललितपुर की ओर भी यही स्थिति है। कई ढाबा संचालकों ने अपनी सुविधा के अनुसार इन कट को खोल लिया है। ग्वालियर मार्ग के साथ कानपुर हाईवे पर भी बने कट हादसों का कारण बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



झांसी से होकर गुजरे हैं ये हाईवे

झांसी से शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग, झांसी से ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग, झांसी से कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, झांसी से ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, झांसी से खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग


नालियाें को भी नहीं बख्शा

हाईवे पर पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों को भी लोगों ने अपनी सुविधा के लिए क्षतिग्रस्त कर डाला। इन नालियों को अवैध कट के रूप में उपयोग कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। दिनभर ग्रामीण और छात्र इन कटों से बाइक, साइकिल लेकर बेधड़क निकल रहे हैं।


390 हादसों में 227 की हुई मौत

वर्ष 2025 में जनवरी से जुलाई के भीतर हुई मौत पिछले साल के शुरुआती सात माह की तुलना में 36.7 प्रतिशत ज्यादा रही। वर्ष 2024 में जनवरी से जुलाई के बीच कुल 360 हादसे हुए, जिनमें 166 लोगों ने जान गंवाई, वहीं 247 घायल हुए। वर्ष 2025 में जनवरी से जुलाई तक सात माह में 390 हादसे हुए, जिनमें 227 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 351 घायल हुए। हादसों में जहां 8.3 फीसदी वृद्धि हुई, वहीं मौत का आंकड़ा 36.7 और घायलों का 42.1 प्रतिशत अधिक रहा।


एनएचएआई का दावा- हर रोज बंद कराए जा रहे अवैध कट

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि वह अवैध कटों को लगातार चिन्हित कर बंद कराते हैं। हाल में झांसी से ललितपुर की ओर कई अवैध कटों को बंद कराया गया है। लोग अपनी सुविधानुसार इन्हें फिर से खोल लेते हैं। कोई शिकायत आती है तो अवैध कट करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाता है। झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डिप्टी मैनेजर अविनाश मंडीवाल ने बताया कि  अवैध कट बंद कराने का काम कराया जा रहा है। यह कार्य एनएचएआई की ओर से लगातार चलता है। शिकायत आने पर डिवाइडर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed