{"_id":"68c8f4a29b6c30c54300d2e7","slug":"jhansi-je-suspended-in-the-case-of-giving-electricity-connection-on-dues-held-guilty-in-the-investigation-re-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बकाये पर बिजली कनेक्शन देने के मामले में जेई निलंबित, जांच रिपोर्ट में ठहराया गया दोषी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बकाये पर बिजली कनेक्शन देने के मामले में जेई निलंबित, जांच रिपोर्ट में ठहराया गया दोषी
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
अन्य दोषीकर्मियों पर भी कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया हैं। ऐसे में जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
लंबी दूरी के साथ बकाया पर विद्युत कनेक्शन देने के मामले में बरुआसागर बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं। उन्हें मऊरानीपुर खंड में संबंध किया गया है।

Trending Videos
बरुआसागर में बड़े पैमाने पर बकाये पर संयोजन जारी किए गए थे। इस मामले में अवर अभियंता रजनीश कुमार पर आरोप लगे थे कि उन्होंने उपभोक्ता को लाभ देने के उद्देश्य से विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। उनके अधीनस्थ टीजी-2 कर्मी संतोष कुमार एवं शेवेंद्र कुमार के साथ संविदाकर्मी सुनील वैद्य एवं अर्पित राय इसमें लिप्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गड़बड़ी के मामले को अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद हरकत में आए अफसरों ने इस मामले की जांच बैठाई। अधीक्षण अभियंता ऐनुल होदा ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर इसकी गहनता से जांच के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड अमित कुमार वर्मा की रिपोर्ट में इनको दोषी ठहराया गया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता रजनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अन्य दोषीकर्मियों पर भी कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया हैं। ऐसे में जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।