{"_id":"68c8e0a7ff8c3e006708c69b","slug":"anti-corruption-action-27-bribe-takers-caught-in-19-months-more-than-30-employees-on-the-radar-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"एंटी करप्शन कार्रवाई: 19 माह में पकड़े जा चुके 27 घूसखोर, राडार पर 30 से अधिक कर्मचारी...जिसमें 20 वर्दीधारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एंटी करप्शन कार्रवाई: 19 माह में पकड़े जा चुके 27 घूसखोर, राडार पर 30 से अधिक कर्मचारी...जिसमें 20 वर्दीधारी
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
करप्शन (ट्रैप) प्रभारी शादाब खान का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने को लेकर लोगों में जागरुकता नहीं है। जिनके खिलाफ शिकायत मिलती है, उस पर कार्रवाई होती है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरकारी कार्यालय में फैली रिश्वतखोरी से आम लोग परेशान हैं। बुंदेलखंड की कृषि मंडी हो, थाने हों, नगर निगम हो या फिर तहसील एवं शिक्षा विभाग का दफ्तर, हर जगह काम की फीस तय है। बिना सुविधा शुल्क दिए यहां काम कराना संभव नहीं। इन सभी जगहों से एंटी करप्शन टीम घूसखोर कर्मचारियों को पकड़ चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि 19 माह के दौरान 27 सरकारी कर्मचारी ट्रैप टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। इनमें उपनिदेशक, लेखपाल, लिपिक, दरोगा से लेकर स्टेनो शामिल हैं।
सरकारी दफ्तरों में बिना सुविधा शुल्क चुकाए काम कराना मुश्किल होता जा रहा है। थानों से लेकर बिजली विभाग, खनिज, सिंचाई विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की सबसे अधिक शिकायतें हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी भी घूस लेते कुछ महीने पहले पकड़े गए थे। वहीं, एंटी करप्शन के विभागीय सूत्रों का कहना है कि हर विभाग के कर्मचारियों की शिकायतें मिलती हैं। अभी तक 30 से ज्यादा शिकायतें लंबित हैं। इनमें करीब 20 वर्दीधारी हैं। इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। एजेंसियां अब लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए जागरूक कर रही हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि अगर कहीं कोई रिश्वत मांगे तो उसकी शिकायत तत्काल करें। एंटी करप्शन (ट्रैप) प्रभारी शादाब खान का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने को लेकर लोगों में जागरुकता नहीं है। जिनके खिलाफ शिकायत मिलती है, उस पर कार्रवाई होती है।
भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए प्रमुख मामले
11 जुलाई को मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया। 22 मई को ललितपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी उमा शंकर राजपूत को 23 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। 24 मई को पुलिस विभाग के एएसआईओ विद्यासागर शुक्ला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई हुई। 9 मई को डीआईओएस उरई कार्यालय में स्टेनो राजकुमार तिवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। 17 अप्रैल को पेशकार सहायक चकबंदी अशोक कुमार को 15 हजार लेते पकड़ा। 18 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के कैशियर संजीव सहानी रिश्वत लेते गिरफ्तार। 12 फरवरी को बिजली विभाग का जेई धर्मेंद्र कुमार 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। 15 फरवरी को नलकूप विभाग का कनिष्ठ सहायक अमन कुमार को पकड़ा गया। 2 फरवरी को लेखपाल राजेंद्र रजक पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। 7 फरवरी 2023 को गरौठा थाने के दरोगा बृजेश कुमार को पकड़ा गया।

Trending Videos
सरकारी दफ्तरों में बिना सुविधा शुल्क चुकाए काम कराना मुश्किल होता जा रहा है। थानों से लेकर बिजली विभाग, खनिज, सिंचाई विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की सबसे अधिक शिकायतें हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी भी घूस लेते कुछ महीने पहले पकड़े गए थे। वहीं, एंटी करप्शन के विभागीय सूत्रों का कहना है कि हर विभाग के कर्मचारियों की शिकायतें मिलती हैं। अभी तक 30 से ज्यादा शिकायतें लंबित हैं। इनमें करीब 20 वर्दीधारी हैं। इन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। एजेंसियां अब लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के लिए जागरूक कर रही हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि अगर कहीं कोई रिश्वत मांगे तो उसकी शिकायत तत्काल करें। एंटी करप्शन (ट्रैप) प्रभारी शादाब खान का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने को लेकर लोगों में जागरुकता नहीं है। जिनके खिलाफ शिकायत मिलती है, उस पर कार्रवाई होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए प्रमुख मामले
11 जुलाई को मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया। 22 मई को ललितपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी उमा शंकर राजपूत को 23 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। 24 मई को पुलिस विभाग के एएसआईओ विद्यासागर शुक्ला पर आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई हुई। 9 मई को डीआईओएस उरई कार्यालय में स्टेनो राजकुमार तिवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। 17 अप्रैल को पेशकार सहायक चकबंदी अशोक कुमार को 15 हजार लेते पकड़ा। 18 फरवरी को लोक निर्माण विभाग के कैशियर संजीव सहानी रिश्वत लेते गिरफ्तार। 12 फरवरी को बिजली विभाग का जेई धर्मेंद्र कुमार 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। 15 फरवरी को नलकूप विभाग का कनिष्ठ सहायक अमन कुमार को पकड़ा गया। 2 फरवरी को लेखपाल राजेंद्र रजक पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। 7 फरवरी 2023 को गरौठा थाने के दरोगा बृजेश कुमार को पकड़ा गया।