{"_id":"68c8da1311c469afa906ecaa","slug":"jhansi-wife-along-with-her-sister-in-law-got-her-lover-to-kill-her-they-had-a-love-marriage-ten-years-ago-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: पत्नी ने साली के साथ मिलकर उसके प्रेमी से करा दी हत्या, दस साल पहले की थी युवक से लव मैरिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: पत्नी ने साली के साथ मिलकर उसके प्रेमी से करा दी हत्या, दस साल पहले की थी युवक से लव मैरिज
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार
पूछताछ में मालूम चला कि ओमप्रकाश का साली हरदेवी से संबंध बन गया था। यह बात पत्नी के साथ ही हरदेवी के प्रेमी अमर सिंह को पता चल गई। दोनों विरोध करते थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
बबीना के सफा गांव में पत्थर से कूंचकर मारे गए युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी एवं साली ने मिलकर रची थी। साली के प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया था। 24 घंटे के भीतर बबीना पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी समेेत युवक की पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है जबकि युवक की साली पुलिस को झांसा देकर भाग निकली।
हत्या की गुत्थी पत्नी, साली और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों में उलझी है। हत्यारोपी की निशान देही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया। सपा गांव में रविवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर बने गोदने की मदद से सोमवार को पुलिस ने उसकी शिनाख्त बड़ागांव के बराटा गांव निवासी ओमप्रकाश रायकवार (32) के तौर पर की। छानबीन करने पर मालूम चला कि ओमप्रकाश ने करीब 12 साल पहले निवाड़ी मध्य प्रदेश निवासी जयकुंवर से भागकर शादी की थी। इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए। करीब तीन साल पहले वापस लौटे। अब ओमप्रकाश पत्नी जयकुंवर को लेकर कानपुर रोड स्थित सुलभ कांपलेक्स में रहता था। यहां जयकुंवर की बहन हरदेवी का भी आना जाना था।
पूछताछ में मालूम चला कि ओमप्रकाश का हरदेवी से संबंध बन गया था। यह बात जयकुंवर के साथ ही हरदेवी के प्रेमी अमर सिंह को पता चल गई। दोनों विरोध करते थे। ओम प्रकाश पत्नी जयकुंवर पर शक करता था। शराब पीकर उसे पीटता था। इससे वह परेशान हो गई। ओमप्रकाश से छुटकारा पाने के लिए बहन हरदेवी से मदद मांगी। हरदेवी ने अपने प्रेमी अमर को राजी किया। शनिवार रात हर देवी ने फोन करके ओमप्रकाश को बुलाया था। यहां उसकी अमर के साथ मिलकर हत्या कर दी।

Trending Videos
हत्या की गुत्थी पत्नी, साली और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों में उलझी है। हत्यारोपी की निशान देही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया। सपा गांव में रविवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर बने गोदने की मदद से सोमवार को पुलिस ने उसकी शिनाख्त बड़ागांव के बराटा गांव निवासी ओमप्रकाश रायकवार (32) के तौर पर की। छानबीन करने पर मालूम चला कि ओमप्रकाश ने करीब 12 साल पहले निवाड़ी मध्य प्रदेश निवासी जयकुंवर से भागकर शादी की थी। इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए। करीब तीन साल पहले वापस लौटे। अब ओमप्रकाश पत्नी जयकुंवर को लेकर कानपुर रोड स्थित सुलभ कांपलेक्स में रहता था। यहां जयकुंवर की बहन हरदेवी का भी आना जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में मालूम चला कि ओमप्रकाश का हरदेवी से संबंध बन गया था। यह बात जयकुंवर के साथ ही हरदेवी के प्रेमी अमर सिंह को पता चल गई। दोनों विरोध करते थे। ओम प्रकाश पत्नी जयकुंवर पर शक करता था। शराब पीकर उसे पीटता था। इससे वह परेशान हो गई। ओमप्रकाश से छुटकारा पाने के लिए बहन हरदेवी से मदद मांगी। हरदेवी ने अपने प्रेमी अमर को राजी किया। शनिवार रात हर देवी ने फोन करके ओमप्रकाश को बुलाया था। यहां उसकी अमर के साथ मिलकर हत्या कर दी।