{"_id":"690ae739317538e4d0051c6d","slug":"jhansi-lic-employee-dies-while-playing-cricket-suspected-to-be-from-a-heart-attack-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: क्रिकेट खेलते समय आई मौत, अचानक जमीन पर गिरे 25 वर्षीय एलआईसी कर्मी ने ताेड़ा दम, हार्ट अटैक की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: क्रिकेट खेलते समय आई मौत, अचानक जमीन पर गिरे 25 वर्षीय एलआईसी कर्मी ने ताेड़ा दम, हार्ट अटैक की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:31 AM IST
सार
क्रिकेट खेलने के दौरान युवक अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्ट मॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज, झांसी
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेट खेलने के दौरान एलआईसी कर्मचारी की मौत हो गई है। हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना सीपरी बाजार इलाके के नालगंज निवासी 25 वर्षीय रविंद्र अपने साथियों के साथ जीआईसी के मैदान में सुबह करीब 8 बजे क्रिकेट खेल रहा था। साथी खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में मैच चल रहा था। बॉलिंग करने के दौरान रविंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ी। वह गेंद फेंक कर वहीं लेट गया। मौके पर पहुंचे साथी खिलाड़ियों ने कुछ राहत देने का प्रयास किया मगर रहता नहीं मिली। कुछ ही देर में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं, पिता स्वामी प्रसाद ने बताया कि रविंद्र राज सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा जल्दी 7:00 बजे जाग गया। उन्होंने जल्दी जागने की वजह पूछी तो रविंद्र मुस्करा गया। पिता से बोल चाय पीनी है। पिता के साथ चाय पीने के बाद वह घर से मुस्कुराते हुए निकल और कुछ ही देर में उसके मौत की खबर आ गई। आनन-फानन में वहां मौजूद साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल है। रविंद्र तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। वह एलआईसी में काम करता था।
Trending Videos
थाना सीपरी बाजार इलाके के नालगंज निवासी 25 वर्षीय रविंद्र अपने साथियों के साथ जीआईसी के मैदान में सुबह करीब 8 बजे क्रिकेट खेल रहा था। साथी खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में मैच चल रहा था। बॉलिंग करने के दौरान रविंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ी। वह गेंद फेंक कर वहीं लेट गया। मौके पर पहुंचे साथी खिलाड़ियों ने कुछ राहत देने का प्रयास किया मगर रहता नहीं मिली। कुछ ही देर में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं, पिता स्वामी प्रसाद ने बताया कि रविंद्र राज सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा जल्दी 7:00 बजे जाग गया। उन्होंने जल्दी जागने की वजह पूछी तो रविंद्र मुस्करा गया। पिता से बोल चाय पीनी है। पिता के साथ चाय पीने के बाद वह घर से मुस्कुराते हुए निकल और कुछ ही देर में उसके मौत की खबर आ गई। आनन-फानन में वहां मौजूद साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनाें का रो-रो कर बुरा हाल है। रविंद्र तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। वह एलआईसी में काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन