{"_id":"6969e0cec4b867d7d003d7ed","slug":"jhansi-the-district-has-the-highest-number-of-young-voters-aged-30-to-39-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: एसआईआर का पहला चरण हुआ पूरा...जनपद में 30 से 39 साल के युवा मतदाता सबसे ज्यादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: एसआईआर का पहला चरण हुआ पूरा...जनपद में 30 से 39 साल के युवा मतदाता सबसे ज्यादा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण पूरा होने के बाद कच्ची मतदाता सूची में महिलाओं की तुलना में 99034 पुरुष मतदाता अधिक दर्ज हुए हैं।
एसआईआर।
विज्ञापन
विस्तार
जनपद में 30 से 39 साल के युवा मतदाता सबसे अधिक हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण पूरा होने के बाद कच्ची मतदाता सूची में महिलाओं की तुलना में 99034 पुरुष मतदाता अधिक दर्ज हुए हैं।
जनपद में पहले 15,77,337 मतदाता थे। एसआईआर का प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद 2.19 लाख मतदाताओं के नाम कट चुके हैं। अब 13,57,976 वोटर रह गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 728473 है। जबकि 629439 महिला मतदाता हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 64 है। इसके अलावा, आयुवार मतदाता देखें तो 18 से 19 आयु वर्ग के झांसी नगर विधानसभा में 853, बबीना में 744, मऊरानीपुर में 1295 और गरौठा में 695 वोटर हैं। वहीं, 20 से 29 आयुवर्ग में झांसी नगर विधानसभा में 55701, बबीना में 51576, मऊरानीपुर में 67965 और गरौठा में 51644 मतदाता हैं। इसी तरह 30 से 39 आयुवर्ग में झांसी नगर विधानसभा में 98215, बबीना में 76846, मऊरानीपुर में 92819 और गरौठा में 75922 वोटर हैं। इसके अलावा, जिले में 40 से 49 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 338508 है।
आयुवार आंकड़े देखें तो ये दूसरे पायदान पर आते हैं। झांसी नगर विधानसभा में 98215, बबीना में 76846, मऊरानीपुर में 92819 और गरौठा में 75922 मतदाता हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अब जनपद में 1.34 लाख बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाना है।
Trending Videos
जनपद में पहले 15,77,337 मतदाता थे। एसआईआर का प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद 2.19 लाख मतदाताओं के नाम कट चुके हैं। अब 13,57,976 वोटर रह गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 728473 है। जबकि 629439 महिला मतदाता हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 64 है। इसके अलावा, आयुवार मतदाता देखें तो 18 से 19 आयु वर्ग के झांसी नगर विधानसभा में 853, बबीना में 744, मऊरानीपुर में 1295 और गरौठा में 695 वोटर हैं। वहीं, 20 से 29 आयुवर्ग में झांसी नगर विधानसभा में 55701, बबीना में 51576, मऊरानीपुर में 67965 और गरौठा में 51644 मतदाता हैं। इसी तरह 30 से 39 आयुवर्ग में झांसी नगर विधानसभा में 98215, बबीना में 76846, मऊरानीपुर में 92819 और गरौठा में 75922 वोटर हैं। इसके अलावा, जिले में 40 से 49 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 338508 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुवार आंकड़े देखें तो ये दूसरे पायदान पर आते हैं। झांसी नगर विधानसभा में 98215, बबीना में 76846, मऊरानीपुर में 92819 और गरौठा में 75922 मतदाता हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अब जनपद में 1.34 लाख बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाना है।
