Jhansi: नई कॉलोनियों में 1200 लोगों का पूरा होगा घर का सपना, जेडीए नई झांसी के फेज-2 की तैयारी में जुटा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 17 Dec 2025 07:07 AM IST
सार
झांसी में दो निजी कॉलोनियां पहले से ही विकसित हो रही हैं। अब एक और प्राइवेट बिल्डर के प्रोजेक्ट को रेरा की मंजूरी मिल गई है। दूसरी तरफ, जेडीए का नई झांसी के फेज-2 का पंजीकरण भी नए साल में खोलने की तैयारी है।
विज्ञापन
झांसी में विकसित हो रही कॉलोनियां
- फोटो : istock
