{"_id":"68f881f545c267bb8a06b8cf","slug":"mathura-accident-impact-these-trains-including-the-vande-bharat-train-coming-to-jhansi-have-been-cancelled-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"मथुरा हादसे का असर: झांसी आने वाली वंदे भारत समेत यह गाड़ियां निरस्त, दिल्ली-भोपाल रूट प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा हादसे का असर: झांसी आने वाली वंदे भारत समेत यह गाड़ियां निरस्त, दिल्ली-भोपाल रूट प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मथुरा के पास मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। त्योहार पर हुये इस हादसे से यात्रियों को बड़ा झटका लगा है उनके सामने आवागमन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झांसी। दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मथुरा के पास मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे दिल्ली-आगरा रेलवे रूट अवरुद्ध होने से झांसी आने वाली वंदे भारत, शताब्दी, गतिमान, ताज एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त कर दी गई है। त्योहार पर हुये इस हादसे से यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। घर आने-जाने वालों लोगों के सामने आवागमन को लेकर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
बताया गया है, दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे का असर झांसी आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। बुधवार झांसी आने वाली 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। गाड़ियां रद्द होने के कारण त्योहार से वापस लौटने वाली यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा में हुये हादसे के कारण गाड़िया निरस्त की गई है।
Trending Videos
बताया गया है, दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे का असर झांसी आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। बुधवार झांसी आने वाली 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। गाड़ियां रद्द होने के कारण त्योहार से वापस लौटने वाली यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा में हुये हादसे के कारण गाड़िया निरस्त की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
