{"_id":"686c00575cc67f7ad5049a33","slug":"mud-house-collapsed-due-to-rain-in-month-elderly-man-was-injured-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: मोंठ में बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, बुजुर्ग घायल, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: मोंठ में बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, बुजुर्ग घायल, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
अमर उजाला नेटवर्क, मोंठ (झांसी)
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अवनीश तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायल घनाराम का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार को रात करीब 8 बजे मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरोसा के बागपुरा मुहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में मकान के अंदर मौजूद 52 वर्षीय घनाराम मलबे के नीचे दब गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए मोंठ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण कच्चा मकान कमजोर हो गया था। सोमवार को रात करीब 8 बजे के समय जब घनाराम मकान के अंदर आराम कर रहे थे, तभी अचानक मकान गिर पड़ा। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अवनीश तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायल घनाराम का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने प्रशासन से कच्चे मकानों की स्थिति की जांच कराने और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की मांग की है। प्रशासन की ओर से भी यह आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कर सहायता प्रदान की जाएगी।