{"_id":"691a6b0a8b841f02660bdf6b","slug":"panic-over-bomb-alert-on-shridham-express-investigations-underway-in-bina-and-jhansi-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप: बीना और झांसी में छानबीन के बाद गाड़ी को किया गया रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीधाम एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप: बीना और झांसी में छानबीन के बाद गाड़ी को किया गया रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:53 AM IST
सार
भोपाल डिवीजन को 139 पर किसी ने जनरल कोच में बम धमाके की सूचना दी थी। गाड़ी की बीना व झांसी स्टेशन पर जांच कर यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन इस प्रकार की घटना न होने पर गाड़ी को रवाना कराया गया।
विज्ञापन
अंजान कॉल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हजरत निजामुद्दीन जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम धमाके की सूचना पर रविवार तड़के हड़कंप मच गया। भोपाल रेल डिवीजन की सूचना पर बीना में गाड़ी की जांच कराई गई लेकिन सूचना फर्जी निकली। भोपाल डिवीजन फर्जी सूचना देने वाले की छानबीन कर रहा है।
जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस (12192) रविवार सुबह भोपाल से निकलकर झांसी आ रही थी। इसी बीच भोपाल डिवीजन ने झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि गाड़ी के पीछे लगे जनरल कोच में बम धमाके की खबर है। इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बीना स्टेशन पहुंचने पर गाड़ी की छानबीन कराई गई। झांसी में भी छानबीन की गई।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने बताया कि भोपाल डिवीजन को 139 पर किसी ने जनरल कोच में बम धमाके की सूचना दी थी। गाड़ी की बीना व झांसी स्टेशन पर जांच कर यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन इस प्रकार की घटना न होने पर गाड़ी को रवाना कराया गया।
Trending Videos
जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस (12192) रविवार सुबह भोपाल से निकलकर झांसी आ रही थी। इसी बीच भोपाल डिवीजन ने झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि गाड़ी के पीछे लगे जनरल कोच में बम धमाके की खबर है। इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बीना स्टेशन पहुंचने पर गाड़ी की छानबीन कराई गई। झांसी में भी छानबीन की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने बताया कि भोपाल डिवीजन को 139 पर किसी ने जनरल कोच में बम धमाके की सूचना दी थी। गाड़ी की बीना व झांसी स्टेशन पर जांच कर यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन इस प्रकार की घटना न होने पर गाड़ी को रवाना कराया गया।