एक अबला की आपबीती: बोली- बुर्का न पहनने पर निकाह नहीं कर रहा मेरा प्रेमी, पहले ही बना चुका है संबंध
पीड़िता का कहना है कि युवक से शादी करने को कहा लेकिन, वह राजी नहीं हुआ। जब उसने शादी का दबाव बनाया तब आरोपी ने खुद के मुस्लिम होने की बात कहते हुए उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा।
विस्तार
मध्य प्रदेश स्थित टीकमगढ़ निवासी महिला ने युवक पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में उसने कहा कि प्रेमी बुर्का पहनने का दबाव बना रहा था। उसके इनकार करने पर वह निकाह नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला पहले से शादीशुदा है। उसने दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी के खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के स्यासवनी गांव निवासी युवती की पिछले साल गांव के युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ माह पहले वह उसे लेकर पहले मऊरानीपुर और इसके बाद चिरगांव में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।
पीड़िता का कहना है कि युवक से शादी करने को कहा लेकिन, वह राजी नहीं हुआ। जब उसने शादी का दबाव बनाया तब आरोपी ने खुद के मुस्लिम होने की बात कहते हुए उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा। शादी से पहले इस्लाम धर्म कुबूल करने का दबाव बनाया। बुर्का न पहनने पर उसकी पिटाई करता था।
इसके बाद 20 हजार रुपये लेकर आरोपी भाग गया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से कर दी। यह पता चलने पर आरोपी वापस लौट आया। कुछ दिन सब सही चला लेकिन, बाद में व्यवहार फिर वैसा हो गया। आरोपी और उसके परिजन बुर्का पहनने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उसने निकाह करने से इनकार कर दिया। शिकायत लेकर वह एसएसपी ऑफिस, जिलाधिकारी कार्यालय एवं भाजपा कार्यालय पहुंची।
वहीं, चिरगांव थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि युवती पहले से शादी शुदा है। पति से पटरी न खाने पर वह मायके में रहती थी। मध्य प्रदेश के चंदेरा थाने में युवती ने आरोपी के खिलाफ पहले भी दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। युवती की तहरीर मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
