{"_id":"692656edecf88336e70320c6","slug":"work-begins-on-new-track-53-trains-will-be-affected-for-90-days-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नए ट्रैक के लिए काम शुरू: 90 दिन प्रभावित रहेंगी 53 ट्रेनें, रद्द हुई 22 गाड़ियों में मेमू बहाल होने से रहात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए ट्रैक के लिए काम शुरू: 90 दिन प्रभावित रहेंगी 53 ट्रेनें, रद्द हुई 22 गाड़ियों में मेमू बहाल होने से रहात
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:55 AM IST
सार
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मंगलवार को पुराने वॉशेबल एप्रन की जगह नए ट्रैक के निर्माण का काम शुरू हो गया है। जिससे 53 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी, इसमें 18 ट्रेनें रद्द हैं। पहले रद्द की गई मेमू का पुन: संचालन शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
ट्रेन
- फोटो : रेलवे
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मंगलवार को पुराने वॉशेबल एप्रन की जगह नए ट्रैक के निर्माण का काम शुरू हो गया है। प्लेटफार्म तीन पर बैरीकेडिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया है। वॉशेबल एप्रन के मलबे को बाहर ले जाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली के आवागमन से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एडीआरएम नंदीप शुक्ला ने बताया कि यात्री सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। निर्माण के दौरान कुछ असुविधा हो सकती है। वहीं, झांसी-ललितपुर व ललितपुर-बीना पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल होने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है।
Trending Videos
रेलवे ट्रैक पर काम शुरू
- फोटो : संवाद
8 जनवरी तक चलेगा कार्य
निर्माण के चलते पूरे प्लेटफार्म पर घेराबंदी की गई है, जिससे यात्री प्लेटफार्म तीन की ओर न जा सकें। वहीं, तीन जेसीबी लगाकर रेलवे ने वॉशेबल एप्रन उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है। मलबा बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां प्लेटफार्म एक व सात पर दौड़ रही हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा हो रही है। एडीआरएम नंदीश शुक्ला ने कहा कि स्टॉफ को मॉनीटरिंग के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 8 जनवरी तक चलेगा।
मेमू का पुन: संचालन
पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि पहले रद्द की गई झांसी-ललितपुर मेमू, ललितपुर-बीना मेमू, ललितपुर-झांसी मेमू व बीना-ललितपुर मेमू का पुन: संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य 53 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी, इसमें 18 ट्रेनें रद्द हैं।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर चलता निर्माण कार्य...
निर्माण के चलते पूरे प्लेटफार्म पर घेराबंदी की गई है, जिससे यात्री प्लेटफार्म तीन की ओर न जा सकें। वहीं, तीन जेसीबी लगाकर रेलवे ने वॉशेबल एप्रन उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है। मलबा बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां प्लेटफार्म एक व सात पर दौड़ रही हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा हो रही है। एडीआरएम नंदीश शुक्ला ने कहा कि स्टॉफ को मॉनीटरिंग के लिए लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य 8 जनवरी तक चलेगा।
मेमू का पुन: संचालन
पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि पहले रद्द की गई झांसी-ललितपुर मेमू, ललितपुर-बीना मेमू, ललितपुर-झांसी मेमू व बीना-ललितपुर मेमू का पुन: संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य 53 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी, इसमें 18 ट्रेनें रद्द हैं।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर चलता निर्माण कार्य...