{"_id":"693922294175275bcb0ff918","slug":"young-man-murder-priest-angered-by-his-sister-love-affair-in-jhansi-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'बहन से अफेयर और अपमान...', मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले युवक ने इसलिए किया था पुजारी का कत्ल; खोले राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'बहन से अफेयर और अपमान...', मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले युवक ने इसलिए किया था पुजारी का कत्ल; खोले राज
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
jhansi murder
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
यूपी के झांसी के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार, झांसी के बरुआसागर के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा (22) की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई थी। हत्यारोपी बालाराम उर्फ बाला (19) की बहन से विशाल के प्रेम संबंध थे। इस बात से बाला ने विशाल से रंजिश मान ली थी।
रंजिश में उसने विशाल की हत्या कर दी। मंगलवार को बरुआसागर पुलिस ने आरोपी बाला को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद हत्यारोपी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया।
निगौना खैरा गांव निवासी विशाल मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। पुलिस को पूछताछ में मालूम चला कि निगौरा निवासी बालाराम मंदिर के बाहर ही दुकान लगाता था। उसकी बहन से विशाल के प्रेम संबंध हो गए थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, झांसी के बरुआसागर के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा (22) की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई थी। हत्यारोपी बालाराम उर्फ बाला (19) की बहन से विशाल के प्रेम संबंध थे। इस बात से बाला ने विशाल से रंजिश मान ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंजिश में उसने विशाल की हत्या कर दी। मंगलवार को बरुआसागर पुलिस ने आरोपी बाला को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद हत्यारोपी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया।
निगौना खैरा गांव निवासी विशाल मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। पुलिस को पूछताछ में मालूम चला कि निगौरा निवासी बालाराम मंदिर के बाहर ही दुकान लगाता था। उसकी बहन से विशाल के प्रेम संबंध हो गए थे।
कुछ महीने पहले विशाल ने उसके सामने ही बहन को माला पहना दी थी। यह बात बाला को अपमानजनक लगी। वह विशाल को सबक सिखाने की फिराक में रहने लगा। दो दिसंबर की रात करीब आठ बजे विशाल को अकेला देख बाला अपने जीजा सलिल के साथ मंदिर जा पहुंचा।
यहां उसने विशाल को धमकाते हुए पीट दिया। विशाल को मंदिर के अंदर ले जाने पर बाला दोबारा पहुंचा और पास में रखे माइक स्टैंड को उठाकर उसके सिर पर दनादन कई वार कर डाले। इससे वह लहूलुहान हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्वालियर ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस उनको तलाश रही थी। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि मंगलवार सुबह लक्ष्मणपुर कट के पास बालाराम के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठौर, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।