{"_id":"69517a9af7ebfc66ae0d1004","slug":"a-pledge-to-follow-atals-ideals-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142354-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: अटल के विचारों पर चलने का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: अटल के विचारों पर चलने का संकल्प
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदरगढ़। विकसित राष्ट्र की परिकल्पना सबसे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। उसे प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं। यह बात जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में रविवार को इंदरगढ़ स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में अटल स्मृति सम्मेलन में कहीं।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन की अवधारणा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल ऐसे राजनेता थे जिन्होंने राजनीति को सेवा, संवाद और सहमति का माध्यम बनाया। हम सरकार बदल सकते हैं, लेकिन देश नहीं, जैसे विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अंत्योदय के सिद्धांत को व्यवहार में उतारते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य किया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तक उनके निर्णय भारत की आत्मनिर्भरता और मजबूत बुनियादी ढांचे की मिसाल हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि उनका जीवन सरलता, संवेदनशीलता और सिद्धांतों का प्रतीक था। उनकी कविता, भाषण और विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय धाकरे, जिला प्रभारी इंद्रपाल पटेल, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सौरभ पटेल तथा लाला हिमांशु सक्सेना समेत ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन की अवधारणा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल ऐसे राजनेता थे जिन्होंने राजनीति को सेवा, संवाद और सहमति का माध्यम बनाया। हम सरकार बदल सकते हैं, लेकिन देश नहीं, जैसे विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अंत्योदय के सिद्धांत को व्यवहार में उतारते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य किया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तक उनके निर्णय भारत की आत्मनिर्भरता और मजबूत बुनियादी ढांचे की मिसाल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि उनका जीवन सरलता, संवेदनशीलता और सिद्धांतों का प्रतीक था। उनकी कविता, भाषण और विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय धाकरे, जिला प्रभारी इंद्रपाल पटेल, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सौरभ पटेल तथा लाला हिमांशु सक्सेना समेत ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
