{"_id":"69517b32295b65c0b007fa44","slug":"three-thieves-were-caught-and-the-stolen-goods-were-recovered-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142366-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: तीन चोरों को पकड़कर चोरी का सामान किया बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: तीन चोरों को पकड़कर चोरी का सामान किया बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। मोहल्ला रामनगर से पकड़े गए तीनों शातिरों ने पूछताछ में अलग-अलग स्थान पर चोरी की दो वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उधर ,महिलाओं ने तीनों चोरों के पकड़े जाने पर शनिवार को पुलिस पर पथराव भी किया था।
एसआई रावेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ सराय गूजरमल रोड से मोहल्ला ककरैया रामनगर निवासी शंकर उर्फ सोन चिरैया, शिव उर्फ खनुआ व वतन उर्फ अंश को गिरफ्तार किया। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने 20 जून की रात ग्राम लडै़ता के पास निर्माणाधीन फ्लोर मील से तीन बिजली मोटर की केबल, तार, मशीनरी के नट बोल्ट, ग्राइंडर समेत अन्य सामान चोरी किए जाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा 23 दिसंबर की रात मोहल्ला इब्राहिमगंज निवासी विकास गुप्ता उर्फ जीतू की डायट के पास बंबा रोड स्थित चाय के लकड़ी की गुमटी का ताला तोड़कर एक सिलिंडर, दो बैटरी व 4560 रुपये की नकदी चोरी की थी। चोरियों की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से इन युवकों की पहचान हुई थी। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर एक गैस सिलिंडर, दो बैटरी, करीब 25 हजार रुपये कीमत का तांबे के तार व 23 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए चोरों को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने किया था पुलिस पर पथराव
दोपहर में तीनों युवकों के हिरासत में लेने के बाद ही नट समाज की महिलाएं सामने आई थीं। इन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस से धक्कामुक्की करने के साथ पथराव किया था। पश्चिमी बाईपास नेशनल हाईवे पर हुए हंगामे से आधे घंटे तक जाम लगा रहा था। बाद में कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया था। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारु हुआ था।
Trending Videos
एसआई रावेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ सराय गूजरमल रोड से मोहल्ला ककरैया रामनगर निवासी शंकर उर्फ सोन चिरैया, शिव उर्फ खनुआ व वतन उर्फ अंश को गिरफ्तार किया। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने 20 जून की रात ग्राम लडै़ता के पास निर्माणाधीन फ्लोर मील से तीन बिजली मोटर की केबल, तार, मशीनरी के नट बोल्ट, ग्राइंडर समेत अन्य सामान चोरी किए जाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा 23 दिसंबर की रात मोहल्ला इब्राहिमगंज निवासी विकास गुप्ता उर्फ जीतू की डायट के पास बंबा रोड स्थित चाय के लकड़ी की गुमटी का ताला तोड़कर एक सिलिंडर, दो बैटरी व 4560 रुपये की नकदी चोरी की थी। चोरियों की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से इन युवकों की पहचान हुई थी। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर एक गैस सिलिंडर, दो बैटरी, करीब 25 हजार रुपये कीमत का तांबे के तार व 23 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए चोरों को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने किया था पुलिस पर पथराव
दोपहर में तीनों युवकों के हिरासत में लेने के बाद ही नट समाज की महिलाएं सामने आई थीं। इन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस से धक्कामुक्की करने के साथ पथराव किया था। पश्चिमी बाईपास नेशनल हाईवे पर हुए हंगामे से आधे घंटे तक जाम लगा रहा था। बाद में कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया था। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद नेशनल हाइवे पर यातायात सुचारु हुआ था।
