{"_id":"695ffebbf45214a84f0510cb","slug":"a-truck-ran-over-a-medical-store-owner-and-a-video-of-the-incident-was-recorded-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142917-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ट्रक ने मेडिकल स्टोर संचालक को कुचला, वीडियो बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ट्रक ने मेडिकल स्टोर संचालक को कुचला, वीडियो बनाया
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। नेशनल हाईवे पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास गुरुवार दोपहर पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक का पहिया युवक के पैरों के ऊपर से गुजर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने मानवता को शर्मसार करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उनके दर्द से छटपटाने का वीडियो बनाया।
ग्राम अकबरपुर निवासी राजीव दुबे (55) का गांव में ही शुभम मेडिकल स्टोर हैं। वह दोपहर 3:30 बजे छिबरामऊ में दवा लेने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास यह हादसा हुआ। घटना के तुरंत बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पर किसी ने भी आगे बढ़कर घायल की मदद करने की बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में रुचि दिखाई। यह देखकर स्थानीय लोगों के मन में आक्रोश था कि ऐसे संकट के समय भी लोग संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं। सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ संवेदनशील राहगीरों की मदद से राजीव को एंबुलेंस द्वारा सौ शैया ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रक चालक और वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही और आम जनता की संवेदनहीनता को उजागर करती है जहां एक युवक की जान खतरे में थी और लोग तमाशबीन बने रहे।
Trending Videos
ग्राम अकबरपुर निवासी राजीव दुबे (55) का गांव में ही शुभम मेडिकल स्टोर हैं। वह दोपहर 3:30 बजे छिबरामऊ में दवा लेने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास यह हादसा हुआ। घटना के तुरंत बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पर किसी ने भी आगे बढ़कर घायल की मदद करने की बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में रुचि दिखाई। यह देखकर स्थानीय लोगों के मन में आक्रोश था कि ऐसे संकट के समय भी लोग संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं। सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ संवेदनशील राहगीरों की मदद से राजीव को एंबुलेंस द्वारा सौ शैया ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रक चालक और वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही और आम जनता की संवेदनहीनता को उजागर करती है जहां एक युवक की जान खतरे में थी और लोग तमाशबीन बने रहे।