{"_id":"69629a4b21143d168500ab4c","slug":"after-20-days-the-sun-finally-came-out-bringing-relief-from-the-biting-cold-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143004-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: 20 दिनों बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: 20 दिनों बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। इत्र नगरी में 20 दिनों से जारी भीषण शीतलहर और घने कोहरे से शनिवार को बड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप निकलने से लोगों के चेहरे खिल उठे। कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोगों को धूप से काफी सुकून मिला। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री और अधिकतम23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नया वर्ष में बर्फीली हवाओं ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर रखा था जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे। सुबह आठ बजे कोहरे की चादर छंटने और चटक धूप निकलने के बाद लोग घरों की छतों, पार्कों और खुले मैदानों में नजर आने लगे। शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर परिसर और लाख बहोसी पक्षी विहार के आसपास भी लोगों ने धूप का आनंद लिया। धूप खिलने का सीधा असर बाजारों पर भी दिखा। सर्दी के कारण सूने रहने वाले बाजार चहल-पहल से गुलजार रहे। सरायमीरा, तिर्वा रोड और मुख्य चौक बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी यह धूप वरदान साबित हुई, क्योंकि बीते दिनों गलन के कारण उनका काम बुरी तरह प्रभावित था।
खेती-किसानी के लिए भी लाभदायक
जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि यह चटख धूप फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। खासकर आलू और सरसों की फसल, जो अधिक कोहरे और नमी के कारण रोगों की चपेट में आ सकती थी, उसे इस धूप से मजबूती मिलेगी। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही साफ रहा, तो पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि धूप निकलने के बावजूद शाम होते ही तापमान में फिर से गिरावट आएगी। रात के समय गलन बरकरार रहने की संभावना है। आगामी पांच दिनों में आसमान साफ रहने के कारण वर्षा की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सुबह-शाम घना कोहरा दिखाई देने तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।-- -डाॅ. अमरेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक
Trending Videos
नया वर्ष में बर्फीली हवाओं ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर रखा था जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे। सुबह आठ बजे कोहरे की चादर छंटने और चटक धूप निकलने के बाद लोग घरों की छतों, पार्कों और खुले मैदानों में नजर आने लगे। शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर परिसर और लाख बहोसी पक्षी विहार के आसपास भी लोगों ने धूप का आनंद लिया। धूप खिलने का सीधा असर बाजारों पर भी दिखा। सर्दी के कारण सूने रहने वाले बाजार चहल-पहल से गुलजार रहे। सरायमीरा, तिर्वा रोड और मुख्य चौक बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी यह धूप वरदान साबित हुई, क्योंकि बीते दिनों गलन के कारण उनका काम बुरी तरह प्रभावित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेती-किसानी के लिए भी लाभदायक
जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि यह चटख धूप फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। खासकर आलू और सरसों की फसल, जो अधिक कोहरे और नमी के कारण रोगों की चपेट में आ सकती थी, उसे इस धूप से मजबूती मिलेगी। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही साफ रहा, तो पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि धूप निकलने के बावजूद शाम होते ही तापमान में फिर से गिरावट आएगी। रात के समय गलन बरकरार रहने की संभावना है। आगामी पांच दिनों में आसमान साफ रहने के कारण वर्षा की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सुबह-शाम घना कोहरा दिखाई देने तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।