{"_id":"696299dbe1e4c8d31c08251c","slug":"the-anesthetist-was-removed-from-his-administrative-officer-position-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143000-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: प्रशासनिक अधिकारी पद से हटाए गए एनेस्थेटिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: प्रशासनिक अधिकारी पद से हटाए गए एनेस्थेटिस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ (कन्नौज)। बिना सर्जन की मौजूदगी में महिला के शरीर की गांठ का ऑपरेशन करने वाले एनेस्थेटिस्ट को प्रशासनिक पद से शनिवार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब इस पद की जिम्मेदारी अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट व ईएनटी चिकित्सक को सौंपी गई है।
सौ शैया अस्पताल के सीएमएस डाॅ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट एवं प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. विपिन सचान ने कार चालक धीरज सचान, स्टॉफ नर्स अर्चना कटियार व वंदना पाल के साथ मिलकर महिला की गांठ का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान कोई सर्जन मौजूद नहीं था, इसका वीडियो वायरल हुआ था। डाॅ. सचान के खिलाफ डीएम स्तर से जांच चल रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय शासन स्तर से होना है।
सीएमएस ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखने की जिम्मेदारी एनेस्थेटिक डाॅ. सचान पर थी। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एनेस्थेटिस्ट को प्रशासनिक अधिकारी पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर इस पद की जिम्मेदारी पैथोलॉजिस्ट डाॅ. जय विजय तिवारी व ईएनटी डाॅ. धीरेंद्र प्रताप अहिरवार को सौंपते हुए पत्र जारी कर दिया गया है।
कार्रवाई के लिए डीएम से मिले किसान नेता
भाकियू (हलधर) गुट के राष्ट्रीय महासचिव विपिन द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप के नेतृत्व में किसान नेताओं ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात की। एनेस्थेटिस्ट डाॅ. विपिन सचान पर कई अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। किसान नेताओं की शिकायत पर डीएम ने बताया कि मामले की जांच सीएमओ डाॅ. स्वदेश गुप्ता, एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी व सीओ सुरेश मलिक द्वारा कराकर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। शासन से जो भी निर्देश दिए जाएंगे, उसी आधार पर चिकित्सक व अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सौ शैया अस्पताल के सीएमएस डाॅ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट एवं प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. विपिन सचान ने कार चालक धीरज सचान, स्टॉफ नर्स अर्चना कटियार व वंदना पाल के साथ मिलकर महिला की गांठ का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान कोई सर्जन मौजूद नहीं था, इसका वीडियो वायरल हुआ था। डाॅ. सचान के खिलाफ डीएम स्तर से जांच चल रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय शासन स्तर से होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमएस ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखने की जिम्मेदारी एनेस्थेटिक डाॅ. सचान पर थी। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए एनेस्थेटिस्ट को प्रशासनिक अधिकारी पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर इस पद की जिम्मेदारी पैथोलॉजिस्ट डाॅ. जय विजय तिवारी व ईएनटी डाॅ. धीरेंद्र प्रताप अहिरवार को सौंपते हुए पत्र जारी कर दिया गया है।
कार्रवाई के लिए डीएम से मिले किसान नेता
भाकियू (हलधर) गुट के राष्ट्रीय महासचिव विपिन द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप के नेतृत्व में किसान नेताओं ने डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात की। एनेस्थेटिस्ट डाॅ. विपिन सचान पर कई अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। किसान नेताओं की शिकायत पर डीएम ने बताया कि मामले की जांच सीएमओ डाॅ. स्वदेश गुप्ता, एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी व सीओ सुरेश मलिक द्वारा कराकर जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। शासन से जो भी निर्देश दिए जाएंगे, उसी आधार पर चिकित्सक व अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।