सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   Auto-tempo stand will be built at three places in the city, search place

Kannauj News: शहर में तीन जगह बनेंगे ऑटो-टेंपो स्टैंड, तलाशी जगह

संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज Updated Fri, 02 Jun 2023 11:53 PM IST
विज्ञापन
Auto-tempo stand will be built at three places in the city, search place
विज्ञापन
कन्नौज। शहर में अवैध स्टैंड के नाम होने वाले खेल पर अब लगाम लगेगी। रोडवेज बस स्टैंड के पास जीटी रोड किनारे अवैध रूप से संचालित स्टैंड को खत्म किया जाएगा। शहर में जीटी रोड के पूर्वी ओवर ब्रिज के पास से लेकर तिर्वा क्रॉसिंग तक जीटी रोड पर ऑटो-रिक्शा या टेंपो का संचालन नहीं होगा। उसकी जगह ई-रिक्शा चलाया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए खाका बना लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर तहसील, नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों का मुआयना कर जगह की पहचान कर ली है।
Trending Videos

दरअसल, शहर में एक भी ऑटो-टेंपो स्टैंड का न होना और उसकी आड़ में भीड़ वाली जगह पर अतिक्रमण कर होने वाली डग्गामारी से जुड़ी समस्या को लगातार मुद्दा बनाकर अमर उजाला में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। तीन पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोने और उससे होने वाले हादसों की आशंका को पिछले दिनों अमर उजाला ने लगातार प्रकाशित किया। तीन दिन पहले तिर्वा रोड पर हुए हादसे में दो लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन चेता है। इसी के तहत जीटी रोड पूर्वी ओवरब्रिज के पास खाली पड़ी जगह पर तीन पहिया वाहनों के संचालन के लिए स्टैंड बनाने का खाका तैयार किया गया है। सदर एसडीएम गरिमा सिंह, नगर पालिका की ईओ नीलम चौधरी, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह और टीएसआई आफाक खान मुआयना के दौरान मौजूद रहे। एसडीएम गरिमा सिंह ने बताया कि अभी जगह चिन्हित की गई है। इसकी अनुमति ली जाएगी उसके बाद इस पर अमल शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

--------------
शहर में इन जगहों पर बनेगा स्टैंड
----------------------
-जीटी रोड पूर्वी क्रॉसिंग: मंडी के आगे बने नेशनल हाईवे के नए पुल के नीचे दाई तरफ पड़ी जमीन से कन्नौज से बिल्हौर की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहनों का संचालन होगा। पुल के बाई और पड़ी जमीन से मियांगंज और बिलग्राम की ओर जाने वाली तीन पहिया गाड़ियां संचालित होंगी।
-तिर्वा क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे: तिर्वा की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहनों का संचालन शहर में तिर्वा क्रॉसिंग के पास ही ओवर ब्रिज के नीचे से होगा। अभी कई ऑटो-रिक्शा और टेंपो रोडवेज बस स्टैंड से चलकर पुल से होकर गुजरती हैं, यह अब नहीं होगा। पुल के नीचे से संचालन होगा।
-गैस गोदाम तिराहा: गुरसहायगंज से आने वाले तीन पहिया वाहन को मकरंद नगर तिराहा से आगे बढ़ते ही गैस गोदाम क्रॉसिंग के पास ही रुकना होगा। यहीं से वह सवारियां लेकर वापस होंगी। इसी तरह कन्नौज शहर से आने वाले ऑटो-रिक्शा भी मकरंदनगर के रास्ते गैस गोदाम तक ही आ सकेंगे। यहीं से वापसी होगी।
---------------------------
जीटी रोड पूर्वी क्रॉसिंग से गैस गोदाम क्रॉसिंग तक जीटी रोड पर सिर्फ ई-रिक्शा

शहर में जाम से निजात दिलाने और अलग-अलग जगहों से ऑटो रिक्शा और टेंपो का संचालन करने के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही यह भी तय कर दिया गया है। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि जीटी रोड पर पूर्वी क्रॉसिंग पुल के पास से गैस गोदाम क्रॉसिंग के बीच ऑटो-रिक्शा और टेंपो का संचालन नहीं हो सकेगा। तीन किलोमीटर की दूरी का सफर अब ई-रिक्शा से होगा। इससे रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो-रिक्शा और टेंपो को दूर रखा जाएगा।
------------------
डाकघर की बाउंड्री को तोड़कर हो रहा है अवैध अड्डे का संचालन
शहर में तीन पहिया के संचालन से जुड़े लोगों की करतूत से हर कोई हैरान है। सरायमीरा में रोडवेज बस स्टैंड के बाहर स्थित डाकघर की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर उसकी जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहां से ऑटो-रिक्शा और टेंपो का अवैध स्टैंड संचालित किया जा रहा है। इसके लिए डीएम की ओर से कई बार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर के दायरे में किसी तरह का स्टैंड न संचालित करनी की हिदायत दी गई है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से उन पर रोक नहीं लगाया जा सका। लोगों के बीच चर्चा रही कि सफेदपोशों के करीबी होने की वजह कर स्टैंड संचालक पर हाथ डालने से अफसर भी कतराते हैं। हालांंकि अब जबकि प्रशासन ने अवैध स्टैंड को हटवाने और नई जगह को चिन्हित कर वहां से संचालन का खाका तैयार किया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि प्रशासन की इस तरकीब पर कितना और किस तरह अमल हो पाता है।
---------------------------
फोटो:16,17,18,19 -अमर उजाला में लगातार छप रहीं खबरों की पीडीएफ
अमर उजाला में लगातार उठा मुद्दा, खबरों के हथौड़े से जागा प्रशासन
कन्नौज। शहर में एक भी स्टैंड का न होना और जगह-जगह अतिक्रमण करके तीन पहिया गाड़ियों के संचालन के नाम पर होने वाली गड़बड़ी को अमर उजाला ने लगातार प्रकाशित किया। ऑटो-रिक्शा में क्षमता से तीन गुना ज्यादा सवारियां बैठाने की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया। टेंपो में भी 16 या उससे ज्यादा सवारियों को ढोने को मुद्दा बनाया। तीन पहिया वाहनों में सवारियों को मवेशियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरने और उससे होने वाले खतरे व हादसे की आशंका को लेकर भी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुईं। लगातार प्रकाशित होने वाली खबरों ने अपना असर दिखाया है। उसी के बाद प्रशासन ने शहर में तीन पहिया वाहनों के लिए स्टैंड की जमीन चिन्हित करने का अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed