{"_id":"695fffa0a275f1526f09cb7e","slug":"fir-filed-against-11-people-including-the-husband-for-dowry-related-harassment-kannauj-news-c-214-1-knj1008-142911-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: दहेज के लिए उत्पीड़न, पति समेत 11 पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: दहेज के लिए उत्पीड़न, पति समेत 11 पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने एक विवाहिता और उसकी पुत्री को पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर गुरुवार को पति समेत 11 ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीपुर्वा निवासी प्रियंका देवी ने बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2021 को मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर छदामी निवासी राहुल के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी में आठ लाख रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही पति राहुल कुमार, सास सिया देवी उर्फ कुसुमा देवी, देवर रोहित कुमार, देवरानी लता देवी, जेठ नितिन कुमार, जेठानी सरला देवी, ननद नीतू, रीतू व एकता, और एटा जिले के पनी नगला निवासी ननदोई कुलदीप तथा वीरेंद्र लगातार बुलेट और दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
प्रियंका के माता-पिता ने जब दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो ससुरालियों ने उसे तंग करना, बेवजह गालीगलौज करना और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान प्रियंका ने एक पुत्री को जन्म दिया। आरोप है कि 13 मई 2025 को ससुरालियों ने उसे व उसकी पुत्री को पीटकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीपुर्वा निवासी प्रियंका देवी ने बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2021 को मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मेरापुर छदामी निवासी राहुल के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी में आठ लाख रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही पति राहुल कुमार, सास सिया देवी उर्फ कुसुमा देवी, देवर रोहित कुमार, देवरानी लता देवी, जेठ नितिन कुमार, जेठानी सरला देवी, ननद नीतू, रीतू व एकता, और एटा जिले के पनी नगला निवासी ननदोई कुलदीप तथा वीरेंद्र लगातार बुलेट और दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रियंका के माता-पिता ने जब दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो ससुरालियों ने उसे तंग करना, बेवजह गालीगलौज करना और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान प्रियंका ने एक पुत्री को जन्म दिया। आरोप है कि 13 मई 2025 को ससुरालियों ने उसे व उसकी पुत्री को पीटकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।