{"_id":"6978f2648d50e4dc1501074a","slug":"loader-driver-who-fled-with-a-deaf-and-mute-girl-arrested-in-encounter-kannauj-news-c-12-1-knp1038-1407421-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: मूकबधिर युवती को लेकर भागा लोडर चालक, मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: मूकबधिर युवती को लेकर भागा लोडर चालक, मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
ठठिया (कन्नौज)। ठठिया थाना क्षेत्र में एक मूकबधिर युवती का लोडर चालक ने अपहरण कर लिया। युवती चाची के साथ खेत जा रही थी। तभी लोडर चालक ने उसे जबरन बिठाकर खैरनगर की ओर भाग गया। दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की। मंगलवार की सुबह जनखत गांव के पास मुठभेड़ में आरोपी लोडर चालक को दबोच लिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर को एक मूकबधिर युवती चाची के साथ खेत पर जा रही थी। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी लोडर चालक लाला नट (40) ने ठठिया-खैरनगर मार्ग पर मूकबधिर युवती को जबरन लोडर में बैठा लिया और खैरनगर की ओर भाग गया। युवती की चाची द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार व सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह ठठिया थाने पहुंचे। लोडर की तलाश के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद करीब नौ घंटे बाद लोडर की लोकेशन जनखत के पास मिली। घेराबंदी के दौरान आरोपी जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लाला नट के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
एसपी ने बताया कि युवती सुरक्षित है। आरोपी लाला नट के खिलाफ अपहरण और मुठभेड़ की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, लोडर और 180 रुपये मिले हैं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर को एक मूकबधिर युवती चाची के साथ खेत पर जा रही थी। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी लोडर चालक लाला नट (40) ने ठठिया-खैरनगर मार्ग पर मूकबधिर युवती को जबरन लोडर में बैठा लिया और खैरनगर की ओर भाग गया। युवती की चाची द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार व सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह ठठिया थाने पहुंचे। लोडर की तलाश के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद करीब नौ घंटे बाद लोडर की लोकेशन जनखत के पास मिली। घेराबंदी के दौरान आरोपी जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लाला नट के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि युवती सुरक्षित है। आरोपी लाला नट के खिलाफ अपहरण और मुठभेड़ की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, लोडर और 180 रुपये मिले हैं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
