{"_id":"697bb03c532d0e4c9c09d1fa","slug":"faces-lit-up-after-finding-the-lost-mobile-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143928-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: गुम मोबाइल पाकर चेहरे खिल उठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: गुम मोबाइल पाकर चेहरे खिल उठे
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन हाॅल में गुरुवार को पुलिस ने खोए हुए 111 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को लौटाए हैं। गुम मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस ने इन मोबाइलों की कीमत 25 लाख रुपये बताई है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के स्वामियों ने विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से सर्विलांस सेल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल की तलाश में जुटी हुई थी। साथ ही एसओजी टीम भी लगी हुई थी। संयुक्त टीम ने लंबी कवायद के बाद गुम हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें से कई मोबाइल कई वर्षों से गुम थे। एसपी ने बताया किमोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। मोबाइल का आईएमईआई नंबर, सिम विवरण और शिकायत संख्या दर्ज करें।
थाना स्तर से सत्यापन के बाद मोबाइल को ट्रैक करने की कार्रवाई करें। जब मोबाइल बरामद हो जाए तो अनलॉक फाउंड मोबाइल विकल्प से मोबाइल को अन ब्लॉक करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने के पश्चात साइबर अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए संबंधित सिम को तुरंत बंद कराकर दोबारा इश्यू कराएं। मोबाइल खरीदते समय उसका आईएमईआई नंबर नोट कर सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट थाना पुलिस व सीईआईआर पोर्टल दोनों पर दर्ज करें, ताकि ट्रैकिंग शीघ्र आरंभ हो सके।
Trending Videos
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुम हुए मोबाइल के स्वामियों ने विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से सर्विलांस सेल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल की तलाश में जुटी हुई थी। साथ ही एसओजी टीम भी लगी हुई थी। संयुक्त टीम ने लंबी कवायद के बाद गुम हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें से कई मोबाइल कई वर्षों से गुम थे। एसपी ने बताया किमोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। मोबाइल का आईएमईआई नंबर, सिम विवरण और शिकायत संख्या दर्ज करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना स्तर से सत्यापन के बाद मोबाइल को ट्रैक करने की कार्रवाई करें। जब मोबाइल बरामद हो जाए तो अनलॉक फाउंड मोबाइल विकल्प से मोबाइल को अन ब्लॉक करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने के पश्चात साइबर अपराध की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए संबंधित सिम को तुरंत बंद कराकर दोबारा इश्यू कराएं। मोबाइल खरीदते समय उसका आईएमईआई नंबर नोट कर सुरक्षित रखें। यदि मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें। गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट थाना पुलिस व सीईआईआर पोर्टल दोनों पर दर्ज करें, ताकि ट्रैकिंग शीघ्र आरंभ हो सके।
