{"_id":"697bb0ddef756b5e6a0252d7","slug":"special-drive-under-sir-tomorrow-kannauj-news-c-214-1-knj1008-143942-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: एसआईआर के तहत विशेष अभियान कल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: एसआईआर के तहत विशेष अभियान कल
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 31 जनवरी यानी शनिवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बूथों पर सुबह 10.30 बजे से बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) मौजूद रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। मतदाताओं से प्रपत्र-छह, सात व आठ पर निर्धारित घोषणा पत्र के साथ दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। अभियान के दौरान गणना अवधि में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक एवं डुप्लीकेट (एएसडी) श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची भी बूथों पर उपलब्ध रहेगी और उसका वाचन किया जाएगा। यदि प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में कोई त्रुटि, कमी या विसंगति पाई जाती है, तो उसे दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मतदेय स्थलों पर बीएलओ के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बीएसए, डीपीओ, डीआईओएस और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि वे संबंधित विद्यालयों, पंचायत भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 10 बजे खोलें, ताकि अभियान सुचारू रूप से संचालित हो सके। अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए सुपरवाइजर, सीडीओ, एडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सभी बीएलओ शाम 4.30 बजे तक मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।
-- -- -
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। मतदाताओं से प्रपत्र-छह, सात व आठ पर निर्धारित घोषणा पत्र के साथ दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। अभियान के दौरान गणना अवधि में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक एवं डुप्लीकेट (एएसडी) श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची भी बूथों पर उपलब्ध रहेगी और उसका वाचन किया जाएगा। यदि प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में कोई त्रुटि, कमी या विसंगति पाई जाती है, तो उसे दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मतदेय स्थलों पर बीएलओ के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बीएसए, डीपीओ, डीआईओएस और डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि वे संबंधित विद्यालयों, पंचायत भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 10 बजे खोलें, ताकि अभियान सुचारू रूप से संचालित हो सके। अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए सुपरवाइजर, सीडीओ, एडीएम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सभी बीएलओ शाम 4.30 बजे तक मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।
