{"_id":"634477408dacae247f64cde4","slug":"netaji-s-funeral-will-be-done-with-one-and-a-half-quintals-of-sandalwood-wood-kannauj-news-knp7225948139","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंदन की लकड़ी से होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंदन की लकड़ी से होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा।
कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्घांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी से लकड़ियां और फूल लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं।
तिर्वा कस्बा निवासी और पूर्व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास नेता जी के सैफई आवास से फोन आया था।
इसके बाद उन्होंने अपने जनपद से डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया और अंत्येष्टि स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
सोमवार शाम तक सैफई पहुंच जाएंगे। साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल भी भारी मात्रा में लेकर जा रहे हैं। अंशुल के मुताबिक नेताजी और अखिलेश दोनों का जनपद से काफी जुड़ाव रहा है।
यहां से बड़ी संख्या में सपाई भी सैफई पहुंच रहे हैं।
Trending Videos
कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्घांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी से लकड़ियां और फूल लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं।
तिर्वा कस्बा निवासी और पूर्व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास नेता जी के सैफई आवास से फोन आया था।
इसके बाद उन्होंने अपने जनपद से डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया और अंत्येष्टि स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
सोमवार शाम तक सैफई पहुंच जाएंगे। साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल भी भारी मात्रा में लेकर जा रहे हैं। अंशुल के मुताबिक नेताजी और अखिलेश दोनों का जनपद से काफी जुड़ाव रहा है।
यहां से बड़ी संख्या में सपाई भी सैफई पहुंच रहे हैं।