{"_id":"690b89ef86587744510e516c","slug":"people-attacked-the-franchise-specific-hotel-young-men-and-women-ran-away-kannauj-news-c-214-1-knj1005-139733-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: फ्रेंचाइजी विशेष के होटल पर लोगों का बोला धावा, युवक-युवतियां भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: फ्रेंचाइजी विशेष के होटल पर लोगों का बोला धावा, युवक-युवतियां भागे
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास संचालित फ्रेंचाइजी विशेष के होटल पर बुधवार को अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी पहुंच गए। होटल में अवैध कारोबार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद होटल में मौजूद युवक-युवतियां भाग खड़े हुए। कई घंटे तक चले इस हंगामे की पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. रजनीश दुबे, हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष अनुज दुबे व भाकियू (औनू) के जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर के साथ दोपहर 12.30 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास एक फ्रेंचाइजी विशेष के होटल पर पहुंच गए। यहां इन लोगों ने होटल के अंदर अवैध कारोबार कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। डाॅ. रजनीश दुबे ने बताया कि होटल के अंदर युवक-युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य कराए जाते हैं। होटल के पास में ही कई विद्यालय संचालित है। वहां पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
आरोप है कि होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों का विरोध करने पर संचालक ने सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त होने का दावा करते हुए सभी को धमकाना शुरू कर दिया। उधर, दूसरी ओर हंगामा शुरू होते ही होटल में मौजूद युवक-युवतियां होटल से निकलकर भाग खड़े हुए। एलआईयू कर्मी रफत खां ने बताया कि होटल में तीन जोड़े थे, जिनमें दो पहले ही भाग चुके थे। सुरक्षा को देखते हुए अंदर मौजूद तीसरे जोड़े को निकलवाने के बाद होटल बंद करा दिया। इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस को भेजा गया था पर मौके पर कोई भी नहीं मिला।
Trending Videos
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. रजनीश दुबे, हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष अनुज दुबे व भाकियू (औनू) के जिलाध्यक्ष संजीव ठाकुर के साथ दोपहर 12.30 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास एक फ्रेंचाइजी विशेष के होटल पर पहुंच गए। यहां इन लोगों ने होटल के अंदर अवैध कारोबार कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। डाॅ. रजनीश दुबे ने बताया कि होटल के अंदर युवक-युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य कराए जाते हैं। होटल के पास में ही कई विद्यालय संचालित है। वहां पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि होटल में चल रहे अनैतिक कार्यों का विरोध करने पर संचालक ने सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त होने का दावा करते हुए सभी को धमकाना शुरू कर दिया। उधर, दूसरी ओर हंगामा शुरू होते ही होटल में मौजूद युवक-युवतियां होटल से निकलकर भाग खड़े हुए। एलआईयू कर्मी रफत खां ने बताया कि होटल में तीन जोड़े थे, जिनमें दो पहले ही भाग चुके थे। सुरक्षा को देखते हुए अंदर मौजूद तीसरे जोड़े को निकलवाने के बाद होटल बंद करा दिया। इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस को भेजा गया था पर मौके पर कोई भी नहीं मिला।