सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   Perfume business will get new momentum with modern method

आधुनिक विधि से इत्र कारोबार को मिलेगी नई रफ्तार

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 21 Sep 2022 11:33 PM IST
विज्ञापन
Perfume business will get new momentum with modern method
विज्ञापन
कन्नौज। शहर के इत्र कारोबार को जल्द नई रफ्तार मिलेगी। आधुनिक साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट की मदद से कम समय में अधिक इत्र का उत्पादन होगा। इससे व्यापारियों को पहले के मुकाबले अधिक मुनाफा होगा।
Trending Videos

शहर में 300 छोटे-बड़े इत्र कारखाने गली-मोहल्लों में चल रहे हैं। जल्द यह कारखाने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन इत्र पार्क में शिफ्ट होंगे। इत्र पार्क में आधुनिक यंत्र स्थापित किए जाएंगे। सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) ने इस प्लांट को स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि डेग-भवका से कारोबारी एक क्विंटल चंदन की लकड़ी से चार से पांच किलोग्राम चंदन तेल निकाल पाते है। वहीं, इस हाईटेक साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट से छह से साढ़े सात किलोग्राम तेल निकलेगा। इतना ही नहीं देशी विधि से चंदन तेल निकालने के बाद वेस्ट से भी डेढ़ किलो रेजोनाइड निकालने की प्लांट की क्षमता है। इसी तरह गुलाब, बेला, गेंदा, चमेली समेत अन्य फूलों का इत्र भी प्लांट से कम समय में अधिक मात्रा में निकाला जा सकेगा। इससे व्यापारियों को करीब डेढ़ लाख रुपये का फायदा होगा। एफएफडीसी के डिप्टी डायरेक्टर नदीम अकबर ने बताया कि एफएफडीसी में साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट का मॉडल स्थापित है। व्यापारियों की सुगमता के लिए इससे अधिक क्षमता वाला हाईटेक साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट इत्र पार्क में स्थापित किया जाएगा। इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक की है। यह पुणे महाराष्ट्र से लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

----
सरकार देगी 90 फीसदी अनुदान
विश्व में इत्र कारोबार को बढ़ावा देने के लिए इत्र पार्क में हाईटेक साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट, पैकेजिंग, लोडिंग हाइड्रोलिक के लिए शासन ने 90 फीसदी अनुदान मिलेगा जबकि 10 फीसदी व्यापारियों से सामूहिक ढंग से धनराशि ली जाएगी।
-----
देशी विधि से मिलेगा छुटकारा
इत्र एवं अतर एसोसिएशन अध्यक्ष पवन त्रिवेदी का कहना है कि अक्तूबर में इत्र पार्क शुरू हो जाएगा। पार्क बनने से देशी विधि की जगह आधुनिक विधि से इत्र बनाने का मौका मिलेगा। इससे श्रम और ईंधन की बचत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed