{"_id":"6978f22568709d89690b46eb","slug":"postmortem-report-confirms-death-due-to-heart-attack-kannauj-news-c-214-1-knj1008-143853-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शशांक श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की गुत्थी मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझ गई है। रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लखनऊ ले गए।
डॉ. शशांक श्रीवास्तव 10 वर्ष पहले तिर्वा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के तौर पर तैनात हुए थे। मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून निवासी डॉ. श्रीवास्तव के पिता प्रेमकांत श्रीवास्तव वहां एक विश्वविद्यालय में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी लखनऊ के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। डॉ. श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। उनके एक बेटा 12वीं और एक बेटी कक्षा छह में पढ़ती है। वे भाई मृगांक श्रीवास्तव के साथ लखनऊ के एल्डिको सिटी आईआईएम रोड स्थित एक विला में रहते थे।
24 जनवरी की रात एक बजे तक इमरजेंसी ड्यूटी पूरी करने के बाद डॉ. श्रीवास्तव आवास पर चले गए थे। अगले दिन सुबह घर की सफाई करने वाले कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया पर जवाब न मिलने पर वह वापस लौट गया। शाम सात बजे जब वह दोबारा आया तब भी दरवाजा नहीं खुला। तब उसने पुलिस को सूचना दी।
कस्बे चौकी इंचार्ज दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो डॉ. शशांक श्रीवास्तव मृत अवस्था में कमरे में पड़े मिले। प्रारंभिक जांच और बाद में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक अजय अवस्थी ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया है।
-- -
Trending Videos
डॉ. शशांक श्रीवास्तव 10 वर्ष पहले तिर्वा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के तौर पर तैनात हुए थे। मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून निवासी डॉ. श्रीवास्तव के पिता प्रेमकांत श्रीवास्तव वहां एक विश्वविद्यालय में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी लखनऊ के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। डॉ. श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। उनके एक बेटा 12वीं और एक बेटी कक्षा छह में पढ़ती है। वे भाई मृगांक श्रीवास्तव के साथ लखनऊ के एल्डिको सिटी आईआईएम रोड स्थित एक विला में रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 जनवरी की रात एक बजे तक इमरजेंसी ड्यूटी पूरी करने के बाद डॉ. श्रीवास्तव आवास पर चले गए थे। अगले दिन सुबह घर की सफाई करने वाले कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया पर जवाब न मिलने पर वह वापस लौट गया। शाम सात बजे जब वह दोबारा आया तब भी दरवाजा नहीं खुला। तब उसने पुलिस को सूचना दी।
कस्बे चौकी इंचार्ज दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो डॉ. शशांक श्रीवास्तव मृत अवस्था में कमरे में पड़े मिले। प्रारंभिक जांच और बाद में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक होने की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक अजय अवस्थी ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया है।
