Kannauj: टेंपो चालक ने चाकू से काटा पत्नी का गला, गंभीर हालत में कानपुर रेफर, पुलिस की लापरवाही से हुई वारदात
मोहल्ला कुतलुपुर मकरंदनगर में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मरणासन्न कर दिया। पड़ोसी घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
विस्तार
कन्नौज जिले में टेंपो चालक ने सरेआम चाकू से हमला कर पत्नी का गला काट दिया। पड़ोसियों ने खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।शहर के मोहल्ला कुतलुपुर मकरंदनगर निवासी विकास गिहार टेंपो चालक है।
10 जनवरी को विकास ने मामूली बात पर पत्नी शिवानी को पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद शिवानी पड़ोस में स्थित मायके में पिता शिवकुमार के पास चली गई। गुरुवार दोहर दो बजे घात लगाकर गली में विकास गिहार बैठ गया। पत्नी शिवानी किसी काम से बाहर निकली, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया।
सिर, पैर में चाकू से वार करने के बाद गला काट दिया। खून से लथपथ शिवानी को पड़ोसी बाइक से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस सुन लेती, तो नहीं होती वारदात
पति की पिटाई के बाद शिवानी ने 10 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि पति ने उसे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पति ने हत्या करने की धमकी दी है। इसके बावजूद पुलिस ने पति-पत्नी का विवाद बताकर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। इससे बेखौफ विकास पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मरणासन्न कर दिया।