सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kannauj News ›   The accused pushed the home guard at the gate of the district jail and ran away, the constable was suspended.

Kannauj News: जिला कारागार के गेट पर होमगार्ड को धक्का देकर आरोपी भागा, सिपाही निलंबित

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
The accused pushed the home guard at the gate of the district jail and ran away, the constable was suspended.
फोटो :34: फरार आरोपी मोहित कुमार। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
कन्नौज। किशोरी के अपहरण के आरोप में पकड़े गए युवक को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया। जब सिपाही उसे जेल में दाखिल करने गया तो आरोपी होमगार्ड को धक्का देकर भाग गया। रात भर पुलिस उसे खोजती रही। मामले की विवेचना कर रहे दरोगा ने आरोपी समेत सिपाही और होमगार्ड पर एफआईआर दर्ज कराई है। एसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को निर्देश दिए हैं।
Trending Videos


सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पिछली 31 अगस्त को ठठिया थानाक्षेत्र के गांव जनखत निवासी मोहित कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला ने मोहित पर 15 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया। सदर कोतवाली पुलिस ने मोहित को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मोहित को कोर्ट में पेश किया गया। रविवार देर रात करीब 9:30 बजे रिमांड स्वीकृत होने के बाद उसे जिला जेल भेजा गया। सदर कोतवाली का सिपाही धीरू प्रजापति और होमगार्ड रमेश चंद्र मिश्रा उसे बाइक से जिला जेल ले जा रहे थे। जेल से कुछ ही दूरी पर बाइक पंचर हो गई। होमगार्ड ने बंदी मोहित को पकड़ लिया जबकि सिपाही पंचर बाइक को पैदल ही खींचकर जेल की ओर ले जाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


रास्ते में मोहित ने होमगार्ड को बातों में उलझा लिया और अपने हाथों में बंधी रस्सी को ढीला कर लिया। जैसे ही वह जेल गेट के पास पहुंचा तो मोहित ने होमगार्ड को धक्का दिया और भाग निकला। सिपाही और होमगार्ड ने उसका पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। घटना की सूचना सिपाही और होमगार्ड ने जेल चौकी पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक मोहित खेतों से होकर भाग गया। देर रात की घटना होने के कारण आरोपी के भागने के मामले को दबाने का प्रयास किया गया। हालांकि सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की वजह से बंदी के भागने की खबर फैल गई।






15 दिन पहले भी भागा था आरोपी

पुलिस की सुस्ती के कारण 15 दिन पहले भी पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी भाग निकला था। 29 अक्तूबर को सरायबहादुर मोहल्ला निवासी अवनीश उर्फ लालू को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी पर ले जा रही थी। इस बीच पुलिस कर्मियों को चकमा देकर बंदी भाग गया था। उस पर भी युवती को ले जाने का आरोप था। इस मामले में सिपाही विवेक कुमार और होमगार्ड सतीश चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।


पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। विवेचक एसआई सुमेश कुमार ने तीनों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय को सौंपी गई है। -विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed