{"_id":"695fffee885764e7f2005847","slug":"there-is-a-risk-of-vaccines-being-spoiled-due-to-the-protest-by-asha-workers-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142890-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: आशा कार्यकर्ताओं के धरने से वैक्सीन खराब होने का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: आशा कार्यकर्ताओं के धरने से वैक्सीन खराब होने का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम। ग्रामीण महिला एवं बाल कल्याण आशा एसोसिएशन के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के वैक्सीन कक्ष के बाहर मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के समझाने के सभी प्रयास अब तक विफल साबित हुए हैं। इस बीच, वैक्सीन कक्ष में ताला लगा होने के कारण अंदर रखी वैक्सीन के खराब होने की आशंका जताई जाने लगी है। उधर, शुक्रवार से आशा कार्यकर्ता राशन और भोजन की व्यवस्था के साथ सीएचसी परिसर में 24 घंटे धरना प्रदर्शन करेंगी।
संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति देवी ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी अधीक्षक उन्हें धरना समाप्त करने की चेतावनी दे रहे हैं। अधीक्षक का कहना है कि यदि वैक्सीन खराब होती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ब्लॉक प्रतिरक्षा अधिकारी से वैक्सीन की जांच कर उसे सुरक्षित रखने की मांग की है। इस अवसर पर ममता, प्रेमलता, पुष्पा, लाली, रेखा अवस्थी, नीलम, शिल्पी, संजू, लक्ष्मी पाल, पूजा यादव, और विजय लक्ष्मी भी मौजूद रहीं।
दूसरी ओर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उनसे बातचीत जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आशा कार्यकर्ता जल्द ही धरना समाप्त कर देंगी। हालांकि, आशा कार्यकर्ताओं के रुख को देखते हुए वैक्सीन के सुरक्षित रहने पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इस स्थिति से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और जल्द से जल्द समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- --
आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर सपा का समर्थन
फोटो:15: ब्लॉक अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपते सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष। संवाद
छिबरामऊ। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को समर्थन दिया है। सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमेश पाल और पूर्व सयुस जिलाध्यक्ष राशिद फारुकी ने राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं को समर्थन पत्र सौंपा और उनके आंदोलन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
यूपी आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष बीना चौहान के नेतृत्व में विकास खंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से कोल्डचेन सेंटर में ताला डालकर धरने पर बैठी हुई हैं। उनका आंदोलन मुख्य रूप से बेहतर भुगतान और नियमित कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर है। सपा नेताओं ने सरकार से मांग की है कि वह आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों को पूरा करे और उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा दे। उआशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक टीकाकरण अभियान के लिए कोल्ड चेन का ताला नहीं खुलेगा। इस विरोध प्रदर्शन में आशा पुष्पा देवी, रंजना दुबे, नीरज देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति देवी ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी अधीक्षक उन्हें धरना समाप्त करने की चेतावनी दे रहे हैं। अधीक्षक का कहना है कि यदि वैक्सीन खराब होती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ब्लॉक प्रतिरक्षा अधिकारी से वैक्सीन की जांच कर उसे सुरक्षित रखने की मांग की है। इस अवसर पर ममता, प्रेमलता, पुष्पा, लाली, रेखा अवस्थी, नीलम, शिल्पी, संजू, लक्ष्मी पाल, पूजा यादव, और विजय लक्ष्मी भी मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उनसे बातचीत जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आशा कार्यकर्ता जल्द ही धरना समाप्त कर देंगी। हालांकि, आशा कार्यकर्ताओं के रुख को देखते हुए वैक्सीन के सुरक्षित रहने पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इस स्थिति से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और जल्द से जल्द समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।
आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर सपा का समर्थन
फोटो:15: ब्लॉक अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपते सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष। संवाद
छिबरामऊ। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को समर्थन दिया है। सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमेश पाल और पूर्व सयुस जिलाध्यक्ष राशिद फारुकी ने राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं को समर्थन पत्र सौंपा और उनके आंदोलन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
यूपी आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष बीना चौहान के नेतृत्व में विकास खंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से कोल्डचेन सेंटर में ताला डालकर धरने पर बैठी हुई हैं। उनका आंदोलन मुख्य रूप से बेहतर भुगतान और नियमित कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर है। सपा नेताओं ने सरकार से मांग की है कि वह आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों को पूरा करे और उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा दे। उआशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक टीकाकरण अभियान के लिए कोल्ड चेन का ताला नहीं खुलेगा। इस विरोध प्रदर्शन में आशा पुष्पा देवी, रंजना दुबे, नीरज देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहीं।