{"_id":"658c6fc573f967a96c073384","slug":"two-firs-against-history-sheeter-wife-and-minor-son-kannauj-news-c-214-1-knj1003-7429-2023-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर, पत्नी व नाबालिग बेटे पर दो एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर, पत्नी व नाबालिग बेटे पर दो एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज
Updated Thu, 28 Dec 2023 12:11 AM IST
विज्ञापन

छिबरामऊ। धरनीधरपुर नगरिया में हुई वारदात के बाद पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। एक एफआईआर छिबरामऊ कोतवाल और दूसरी एफआईआर विशुनगढ़ थानाध्यक्ष की ओर से दर्ज कराई गई है।
छिबरामऊ के कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह की ओर से विशुनगढ़ थाने में एफआईआर संख्या 0156, धारा 186, 307, 333, 353 व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई। एफआईआर में कोतवाल ने बताया है कि 25 दिसंबर को वह एसआई प्रमोद तिवारी, राहुल शर्मा, संदीप सिंह गौतम, राजकुमार, महेंद्र, सुदर्शन, गजेंद्र, अर्जुन, पंकज कुमार, नरेश रावत, नरेश कुमार, प्रिया पवार के साथ विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीधरपुर नगरिया गांव में मुनुआ यादव का न्यायालय से जारी अधिपत्र लेकर गए थे। विशुनगढ़ के सिपाही सचिन राठी व नीरज कुमार पहले से ही क्षेत्र में रवाना था। उन्हाेंने दोनों सिपाहियों के साथ मिलकर सोमवार की शाम को मुनुआ के घर पर दबिश दी तो उसके नाबालिग बेटे, पत्नी श्यामा देवी घर से बंदूक व तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। जिसमें सचिन राठी की दाईं जांघ में गोली लग गई। वहीं विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने एफआईआर संख्या 0157, धारा 307 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज है। इस संबंध में कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही सचिन राठी की हत्या की धारा विवेचना के दौरान बढ़ाई जाएगी।
जेल गई पत्नी, रिश्तेदारों के हवाले 11 वर्ष की बेटी
वारदात में पति और पुत्र के साथ ही आरोपी बनी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव की पत्नी व पूर्व प्रधान श्यामा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। उसकी 11 वर्ष की बेटी को पुलिस ने रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है। अशोक यादव और सबसे छोटा व नाबालिग पुत्र पुलिस की गोली से जख्मी होने के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। दो बड़े पुत्र अमित और गौरव दिल्ली में नौकरी करते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
छिबरामऊ के कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह की ओर से विशुनगढ़ थाने में एफआईआर संख्या 0156, धारा 186, 307, 333, 353 व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई। एफआईआर में कोतवाल ने बताया है कि 25 दिसंबर को वह एसआई प्रमोद तिवारी, राहुल शर्मा, संदीप सिंह गौतम, राजकुमार, महेंद्र, सुदर्शन, गजेंद्र, अर्जुन, पंकज कुमार, नरेश रावत, नरेश कुमार, प्रिया पवार के साथ विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीधरपुर नगरिया गांव में मुनुआ यादव का न्यायालय से जारी अधिपत्र लेकर गए थे। विशुनगढ़ के सिपाही सचिन राठी व नीरज कुमार पहले से ही क्षेत्र में रवाना था। उन्हाेंने दोनों सिपाहियों के साथ मिलकर सोमवार की शाम को मुनुआ के घर पर दबिश दी तो उसके नाबालिग बेटे, पत्नी श्यामा देवी घर से बंदूक व तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। जिसमें सचिन राठी की दाईं जांघ में गोली लग गई। वहीं विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने एफआईआर संख्या 0157, धारा 307 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज है। इस संबंध में कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही सचिन राठी की हत्या की धारा विवेचना के दौरान बढ़ाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल गई पत्नी, रिश्तेदारों के हवाले 11 वर्ष की बेटी
वारदात में पति और पुत्र के साथ ही आरोपी बनी हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव की पत्नी व पूर्व प्रधान श्यामा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। उसकी 11 वर्ष की बेटी को पुलिस ने रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है। अशोक यादव और सबसे छोटा व नाबालिग पुत्र पुलिस की गोली से जख्मी होने के बाद तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। दो बड़े पुत्र अमित और गौरव दिल्ली में नौकरी करते हैं।