{"_id":"69459d7b7537cabbb601f4d4","slug":"laborer-killed-by-hitting-with-brick-body-found-in-neighbouring-village-kannauj-news-c-214-1-knj1005-141895-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ईंट से कूंचकर मजदूर की हत्या, पड़ोसी गांव में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ईंट से कूंचकर मजदूर की हत्या, पड़ोसी गांव में मिला शव
विज्ञापन
विज्ञापन
हसेरन (कन्नौज)। घर से मजदूरी करने के लिए निकले मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। मजदूर का शव शुक्रवार को पड़ोस के गांव में खून से लथपथ पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजन गांव पहुंच गए और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर शव नहीं उठने दिया। अफसरों के समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा सका।
सौरिख क्षेत्र के ग्राम कांकरकुई निवासी श्यामसुंदर (26) बृहस्पतिवार को मजदूरी पर लिंटर डलवाने के लिए निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने जानकारी की पर पता नहीं चल सका। सुबह पड़ोसी गांव मधुपुरी के लोगों ने कन्हैयालाल के घर के पास खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा देखा। पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी। सिर व शरीर पर कई जगह पर ईंट से कूंचने के निशान थे। शव की शिनाख्त मजदूर श्यामसुंदर के रूप में होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजन को दी। जानकारी मिलने पर एसपी विनोद कुमार, तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार, सीओ सुरेश मलिक, सौरिख थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने हत्या के कारणों की जानकारी के लिए परिजनों समेत ग्रामीणों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी। यह देख श्यामसुंदर के परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी शव नहीं उठने देंगे। पिता शिवपाल ने बताया कि श्यामसुंदर मधुपुरी गांव के उदयवीर का ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन चलाता था। उन्होंने उदयवीर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। अफसरों ने हत्या के कारण स्पष्ट न होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार किया। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
सीओ सुरेश मलिक ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। एसपी विनोद कुमार का कहना है कि उदयवीर से श्याम सुंदर का विवाद हुआ था। वजह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
-- -
उदयवीर के घर तक पहुंचा डॉग स्क्वाड
डॉग स्क्वाड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों के मुताबिक डॉग स्क्वाड टीम के साथ कुत्ता सूंघते हुए मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर के घर के पास तक पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लेनदेन में हत्या की बात सामने आई है।
-- -
चार बहनों के बीच अकेला था श्यामसुंदर
परिजन ने बताया कि शिवपाल की चार बेटियों का श्यामसुंदर अकेला भाई था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण में पिता का हाथ बंटाता था। उसकी मौत से परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। अभी चारों बहनों की शादी नहीं हो पाई है। ऐसे में सारी जिम्मेदारी वृद्ध पिता के कंधों पर आ गई है।
Trending Videos
सौरिख क्षेत्र के ग्राम कांकरकुई निवासी श्यामसुंदर (26) बृहस्पतिवार को मजदूरी पर लिंटर डलवाने के लिए निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने जानकारी की पर पता नहीं चल सका। सुबह पड़ोसी गांव मधुपुरी के लोगों ने कन्हैयालाल के घर के पास खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा देखा। पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी। सिर व शरीर पर कई जगह पर ईंट से कूंचने के निशान थे। शव की शिनाख्त मजदूर श्यामसुंदर के रूप में होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजन को दी। जानकारी मिलने पर एसपी विनोद कुमार, तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार, सीओ सुरेश मलिक, सौरिख थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने हत्या के कारणों की जानकारी के लिए परिजनों समेत ग्रामीणों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी। यह देख श्यामसुंदर के परिजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी शव नहीं उठने देंगे। पिता शिवपाल ने बताया कि श्यामसुंदर मधुपुरी गांव के उदयवीर का ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन चलाता था। उन्होंने उदयवीर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। अफसरों ने हत्या के कारण स्पष्ट न होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार किया। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सुरेश मलिक ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। एसपी विनोद कुमार का कहना है कि उदयवीर से श्याम सुंदर का विवाद हुआ था। वजह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
उदयवीर के घर तक पहुंचा डॉग स्क्वाड
डॉग स्क्वाड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों के मुताबिक डॉग स्क्वाड टीम के साथ कुत्ता सूंघते हुए मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर के घर के पास तक पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लेनदेन में हत्या की बात सामने आई है।
चार बहनों के बीच अकेला था श्यामसुंदर
परिजन ने बताया कि शिवपाल की चार बेटियों का श्यामसुंदर अकेला भाई था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण में पिता का हाथ बंटाता था। उसकी मौत से परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। अभी चारों बहनों की शादी नहीं हो पाई है। ऐसे में सारी जिम्मेदारी वृद्ध पिता के कंधों पर आ गई है।
