{"_id":"69459d50a9e928817106be67","slug":"girl-injured-in-dog-attack-admitted-kannauj-news-c-214-1-knj1005-141899-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: कुत्तों के हमले से बालिका घायल, भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: कुत्तों के हमले से बालिका घायल, भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
तिर्वा। घर से खेत जा रही बालिका पर शुक्रवार को कुत्तों ने हमला कर दिया। बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव निवासी रामकरण की 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका खेत की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बालिका के शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। बालिका की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में प्रियंका को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पहले भी बच्चों और बुजुर्गों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि बालिका के शरीर पर कई जगह घाव हैं, हालांकि उसकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन सहित आवश्यक दवा दी जा रही हैं।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव निवासी रामकरण की 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका खेत की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बालिका के शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। बालिका की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में प्रियंका को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पहले भी बच्चों और बुजुर्गों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि बालिका के शरीर पर कई जगह घाव हैं, हालांकि उसकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन सहित आवश्यक दवा दी जा रही हैं।
