{"_id":"69459cc7f9af194c840c9594","slug":"rihan-of-uttarakhand-defeated-dumpu-wrestler-of-rajasthan-kannauj-news-c-214-1-knj1007-141915-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: उत्तराखंड के रिहान ने राजस्थान के डम्पू पहलवान को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: उत्तराखंड के रिहान ने राजस्थान के डम्पू पहलवान को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज। मझपुर्वा के पायका खेल मैदान में चल रहे दंगल में शुक्रवार को उत्तराखंड के मो. रिहान पहलवान ने राजस्थान के डम्पू पहलवान को हराया। डम्पू पहलवान मशहूर जल्लाद पहलवान के भाई बताए जाते हैं। उनके साथ उनके दो अन्य भाई झब्बू और पप्पू पहलवान भी अखाड़े में उतरे पर युवा रिहान के सामने तीनों की चुनौती टिक न सकी। रिहान ने एक-एक कर सभी को पछाड़ते हुए अपनी ताकत का एहसास दिलाया।
मुख्य मुकाबले में रिहान और डम्पू के बीच 10 मिनट तक कांटे की टक्कर चली। दोनों पहलवानों ने बेहतरीन दांव-पेच लगाए, लेकिन आखिर में रिहान ने निर्णायक चाल चलकर जीत अपने नाम कर ली। युवा पहलवान की इस शानदार विजय से अखाड़ा तालियों और जयकारों से गूंज उठा। । रिहान की लगातार जीत के बाद किसी भी पहलवान ने उनसे दोबारा अखाड़े में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई।
दंगल में हुए अन्य मुकाबलों में वीर बहादुर पहलवान और झब्बू पहलवान के बीच की कुश्ती रोमांचक रही पर नतीजा नहीं निकला और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं कन्नौज के बंटी पहलवान और जम्मू-कश्मीर के राकेश पहलवान के बीच हुए मुकाबले में राकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हाथरस के धर्मवीर और एटा के चंचल पहलवान के बीच की भिड़ंत भी बराबरी पर रही।
Trending Videos
मुख्य मुकाबले में रिहान और डम्पू के बीच 10 मिनट तक कांटे की टक्कर चली। दोनों पहलवानों ने बेहतरीन दांव-पेच लगाए, लेकिन आखिर में रिहान ने निर्णायक चाल चलकर जीत अपने नाम कर ली। युवा पहलवान की इस शानदार विजय से अखाड़ा तालियों और जयकारों से गूंज उठा। । रिहान की लगातार जीत के बाद किसी भी पहलवान ने उनसे दोबारा अखाड़े में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंगल में हुए अन्य मुकाबलों में वीर बहादुर पहलवान और झब्बू पहलवान के बीच की कुश्ती रोमांचक रही पर नतीजा नहीं निकला और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। वहीं कन्नौज के बंटी पहलवान और जम्मू-कश्मीर के राकेश पहलवान के बीच हुए मुकाबले में राकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। हाथरस के धर्मवीर और एटा के चंचल पहलवान के बीच की भिड़ंत भी बराबरी पर रही।
