सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Two lovers murdered a woman in Kanpur and her body was burned with petrol in Kannauj

UP: महिला का कत्ल कर कार से 135 KM की दूर लाए लाश...पेट्रोल डाल जलाया; दो प्रेमियों ने इसलिए की जन्नत की हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, कन्नौज Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 20 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला की हत्या कर दो प्रेमियों ने शव को जला दिया। आरोपियों ने कानपुर में प्रेमिका की हत्या की थी। शव को कन्नौज में लाकर जलाया। पुलिस से मुठभेड़ में एक आरोपी गोली से घायल हो गया। एक पकड़ा गया, जबकि तीसरा अंधेरे में भाग गया।

विज्ञापन
Two lovers murdered a woman in Kanpur and her body was burned with petrol in Kannauj
kannauj murder - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के कन्नौज में महिला की हत्या कर कार से शव लाकर नेशनल हाईवे के निगोह मोड़ पर जलाने वाले हत्यारोपियों से शुक्रवार की रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली गोली लगने से एक हत्यारोपी घायल हो गया जिसे पुलिस ने सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Trending Videos


आगरा-अलीगढ़ हाईवे अंडरपास से 15 मीटर की दूरी पर निगोह मोड़ पर खाई में 17 दिसंबर को एक महिला का शव मिला था। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि रात में एक कार संदिग्ध हालत में घटनास्थल के आसपास चक्कर लगाते हुए दिखाई दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शक होने पर ग्राम लक्षीराम नगला के पास पुलिस ने कार को घेर लिया। इसी बीच कार सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उन्नाव के शुक्लागंज का रहने वाला एहतशाम पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि साथी अरसलान को दबोच लिया। तीसरा साथी अंधेरे में भाग गया।

पति से चल रहा था महिला का विवाद
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी एहतशाम ने बताया कि कानपुर नगर के अनवरगंज के कुली बाजार की मुस्कान उर्फ जन्नत (36) का पति से विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन था। तीन साल पहले वह अरसलान के संपर्क में आई थी। उसके बाद हम दोनों के साथ उसके अवैध संबंध बन गए थे। 
 

एक सप्ताह पहले किसी अन्य के संपर्क में आने की जानकारी होने पर हम दोनों का मुस्कान से विवाद हुआ था। तभी उसे ठिकाने लगाने का मन बना लिया था। मुस्कान के दो बेटे हैं, जो पति के पास रहते हैं। एहतशाम की मानें तो विवाद के दौरान दोनों ने उसकी कानपुर में ही गला दबाकर हत्या कर दी थी। 
 

शव को ठिकाने लगाने के लिए कानपुर से नेशनल हाईवे पर 135 किलोमीटर का सफर तय किया। शव को ठिकाने लगाने के लिए शुक्लागंज से दो लीटर पेट्रोल लेकर कार में रख लिया था। अंडरपास के नीचे सुरक्षित स्थान देख भोर में 4.41 बजे शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। 
 

शव को यहां तक लाने के लिए अरसलान के भाई की कार का प्रयोग किया था। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में हत्याकांड से पहले कानपुर की ओर से कार आते हुए व जाते हुए नजर आई।

कार के नंबर से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
निगोह मोड़ पर सड़क किनारे खाई में शव मिलने के बाद से पुलिस ने नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से लेकर स्थानीय सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में हत्याकांड से पहले कानपुर की ओर से कार आते हुए व शव को ठिकाने लगाने के बाद जाते हुए नजर आई। 
 

कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो वह अरसलान के भाई तक पहुंच गई। वहां से पुलिस को हत्यारों के सुराग लगे पर वे लोग हाथ नहीं लगे। पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही थी। स्थानीय लोकेशन मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
 

यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था जिसमें पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था। कार का नंबर ट्रेस हो गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पता चला कि आरोपी साक्ष्य मिटाने की तलाश में जिले में ही घूम रहे थे। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।-विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed