{"_id":"697bc62ae7416fba6e0948a2","slug":"after-a-pushback-50-farmers-were-able-to-get-fertilizer-many-returned-disappointed-kanpur-news-c-220-1-akb1007-137616-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: धक्का खाने के बाद 50 किसानों को मिल सकी खाद, कई मायूस लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: धक्का खाने के बाद 50 किसानों को मिल सकी खाद, कई मायूस लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रूरा। नगर की सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। खाद लेने को लेकर हुई धक्का मुक्की के बीच पूरे दिन में 50 किसानों को करीब 150 बोरी खाद वितरित हो सकी। वहीं कुछ किसानों को बिना खाद के ही मायूस होकर लौटना पड़ा।
रूरा व आस-पास के गांव सराय गढ़ेवा, हसनापुर, भटौली, तिगाई, पुर, गैजूमऊ, सर्वा, इंजुआरामपुर व किशुनपुर सहित अन्य गांवों के किसान सुबह 10 बजे के करीब नगर की सरकारी समिति पर पहुंचे। कर्मियों के आने के बाद किसानों ने लाइन में लगकर टोकन के लिए खिड़की में अपने अपने प्रपत्र जमा किए।
हसनापुर गांव के किसान रामबाबू, शिवकुमार पाल व तिगाईं गांव के रामरतन शुक्ला, शंकर सिंह व दिग्विजय सिंह ने बताया कि गेहूं व आलू की फसल तैयार खड़ी खाद के लिए मारामारी चल रही है। जिसको लेकर समितियों में भीड़भाड़ हो रही है। वहीं, निजी दुकानों में खाद महंगे दामो में मिल रही है। सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 50 किसानों को 150 बोरी खाद दी गई है। समिति पर पर्याप्त खाद मौजूद है। जिन किसानों को गुरुवार को खाद नहीं मिल सकी है उनको शुक्रवार को वितरित की जाएगी।
Trending Videos
रूरा व आस-पास के गांव सराय गढ़ेवा, हसनापुर, भटौली, तिगाई, पुर, गैजूमऊ, सर्वा, इंजुआरामपुर व किशुनपुर सहित अन्य गांवों के किसान सुबह 10 बजे के करीब नगर की सरकारी समिति पर पहुंचे। कर्मियों के आने के बाद किसानों ने लाइन में लगकर टोकन के लिए खिड़की में अपने अपने प्रपत्र जमा किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनापुर गांव के किसान रामबाबू, शिवकुमार पाल व तिगाईं गांव के रामरतन शुक्ला, शंकर सिंह व दिग्विजय सिंह ने बताया कि गेहूं व आलू की फसल तैयार खड़ी खाद के लिए मारामारी चल रही है। जिसको लेकर समितियों में भीड़भाड़ हो रही है। वहीं, निजी दुकानों में खाद महंगे दामो में मिल रही है। सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 50 किसानों को 150 बोरी खाद दी गई है। समिति पर पर्याप्त खाद मौजूद है। जिन किसानों को गुरुवार को खाद नहीं मिल सकी है उनको शुक्रवार को वितरित की जाएगी।
