सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Animal smugglers collided with truck in COs jeep in Fatehpur

Fatehpur: पशु तस्करों ने ट्रक से सीओ की जीप में मारी टक्कर, बदमाशों पर हत्या का प्रयास का मुकदमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 03 Nov 2022 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोवंश तस्करों को रोकने की कोशिश में सीओ की जीप में ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्नाव जाते समय तस्करों के ट्रक को रोकवाने में घटना हुई है। सीओ समेत चार पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Animal smugglers collided with truck in COs jeep in Fatehpur
सीओ बिंदकी की गाड़ी में टक्कर मारकर भागा ट्रक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोवंश लदे ट्रक को रोकवाने की कोशिश में तस्करों ने सीओ बिंदकी की जीप में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक डिवाइडर में चढ़ाकर कानपुर की ओर भाग निकला। थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा।

loader
Trending Videos

ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सीओ समेत पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी ने बताया सरकारी काम से वह चालक मुन्नूलाल और एक हमराही के साथ उन्नाव सुबह करीब आठ बजे जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

औंग थाना क्षेत्र हाईवे पर छिवली के पास तेज रफ्तार में ट्रक आते देखकर गोवंश लदे होने का शक हुआ। चालक से वाहन को रोकवाने के लिए कहा। चालक मुन्नूलाल डिवाइडर पर खड़ा होकर ट्रक को रोकवाने लगा। तभी ट्रक में सवार पशु तस्करों ने जान से मारने की नीयत से जीप में टक्कर मार दी।

ट्रक डिवाइडर पर चढ़ाकर तस्कर भाग निकले। टक्कर लगने से जीप क्षतिग्रस्त हो गई और सीओ समेत पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि चालक मुन्नूलाल की तहरीर पर हत्या के प्रयास, तोड़फोड़, लापरवाही से टक्कर मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तस्करों के ट्रक में भैंस लदी थी
टक्कर मारने वाले ट्रक में सीओ के मुताबिक गोवंश लदे थे, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक में गोवंश नहीं भैंस लदी थी। वाहनों में क्रूरतापूर्वक भैंस की लोडिंग कराई जाती है। यह अपराध के दायरे में आता है। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट समेत कई स्थानों से प्रतिदिन भैंस लोडिंग की जाती है।

जानवर उन्नाव स्लाटर हाउस भेजे जाते हैं। हाईवे पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक भैंस-भैंसा लदे निकलते हैं। हाईवे के थानों पर मोटी रकम पर ट्रकों को पास कराने वाले पहुंचाते हैं। इसका पहले खुलासा भी हो चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed