Fatehpur: पशु तस्करों ने ट्रक से सीओ की जीप में मारी टक्कर, बदमाशों पर हत्या का प्रयास का मुकदमा
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोवंश तस्करों को रोकने की कोशिश में सीओ की जीप में ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्नाव जाते समय तस्करों के ट्रक को रोकवाने में घटना हुई है। सीओ समेत चार पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

विस्तार
फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोवंश लदे ट्रक को रोकवाने की कोशिश में तस्करों ने सीओ बिंदकी की जीप में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक डिवाइडर में चढ़ाकर कानपुर की ओर भाग निकला। थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा।

ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सीओ समेत पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास, तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी ने बताया सरकारी काम से वह चालक मुन्नूलाल और एक हमराही के साथ उन्नाव सुबह करीब आठ बजे जा रहे थे।
औंग थाना क्षेत्र हाईवे पर छिवली के पास तेज रफ्तार में ट्रक आते देखकर गोवंश लदे होने का शक हुआ। चालक से वाहन को रोकवाने के लिए कहा। चालक मुन्नूलाल डिवाइडर पर खड़ा होकर ट्रक को रोकवाने लगा। तभी ट्रक में सवार पशु तस्करों ने जान से मारने की नीयत से जीप में टक्कर मार दी।
ट्रक डिवाइडर पर चढ़ाकर तस्कर भाग निकले। टक्कर लगने से जीप क्षतिग्रस्त हो गई और सीओ समेत पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि चालक मुन्नूलाल की तहरीर पर हत्या के प्रयास, तोड़फोड़, लापरवाही से टक्कर मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तस्करों के ट्रक में भैंस लदी थी
टक्कर मारने वाले ट्रक में सीओ के मुताबिक गोवंश लदे थे, लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक में गोवंश नहीं भैंस लदी थी। वाहनों में क्रूरतापूर्वक भैंस की लोडिंग कराई जाती है। यह अपराध के दायरे में आता है। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट समेत कई स्थानों से प्रतिदिन भैंस लोडिंग की जाती है।
जानवर उन्नाव स्लाटर हाउस भेजे जाते हैं। हाईवे पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक भैंस-भैंसा लदे निकलते हैं। हाईवे के थानों पर मोटी रकम पर ट्रकों को पास कराने वाले पहुंचाते हैं। इसका पहले खुलासा भी हो चुका है।