Auraiya: घर में केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान हादसा, रसायनों के धमाके में छात्र झुलसा, गंभीर हालत में रेफर
Auraiya News: कुइली गांव में केमिस्ट्री का प्रयोग करते समय छात्र रसायनों की आग में गंभीर रूप से झुलस गया। नाजुक हालत में उसे सैफई रेफर किया गया है।
विस्तार
औरैया जिले में एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव कुइली में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां घर की छत पर केमिस्ट्री का प्रयोग कर रहा एक 17 वर्षीय छात्र रसायनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। घायल अवस्था में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुइली ग्राम पंचायत में गांधी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर चतुर्वेदी के मकान में बनारस निवासी राजू यादव का परिवार किराए पर रहता है। राजू यादव सरकारी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
परिजनों में मचा कोहराम
बुधवार सुबह उनका अंकित यादव (17) मकान की दूसरी मंजिल पर केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) से संबंधित कोई प्रयोग कर रहा था। इसी दौरान अचानक रसायनों ने आग पकड़ ली, जिससे अंकित बुरी तरह झुलस गया। धमाके और चीख-पुकार सुनकर जब तक परिजन ऊपर पहुंचते, अंकित बदहवास हालत में पहली मंजिल पर आ गया। उसे आग से झुलसा देख मां और बहन के होश उड़ गए। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी जमा हो गए और आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने सैफई किया रेफर
इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. कुशवीर यादव ने बताया कि अंकित की हालत नाजुक है। उसका चेहरा, हाथ और सीना आग की लपटों से काफी ज्यादा झुलस गया है। हालांकि परिजनों ने अस्पताल में घटना के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं दी, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया गया है। यहां उसकी इलाज जारी है।
