{"_id":"69709616880d03b8d106960e","slug":"kanpur-massive-fire-broke-out-in-plastic-factory-nine-fire-units-brought-the-blaze-under-control-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Fire: प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, चप्पे-चप्पे पर फैला धुआं, नौ फायर यूनिटों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Fire: प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, चप्पे-चप्पे पर फैला धुआं, नौ फायर यूनिटों ने पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: दादा नगर में विनायक ट्रेडर्स की प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझाते दमकल कर्मी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में दादा नगर स्थित 156-बी विनायक ट्रेडर्स में संचालित प्लास्टिक फैक्टरी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मिनी कंट्रोल रूम, फजलगंज को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर के निर्देश पर फायर स्टेशन फजलगंज से अग्निशमन दल तत्काल मौके पर पहुंचा।
Trending Videos
घटनास्थल पर फैक्टरी में प्लास्टिक के दाने और प्लास्टिक से बने सामान व खिलौने रखे होने के कारण आग तेजी से फैल चुकी थी। आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण स्थिति को गंभीर देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त फायर टेंडरों को बुलाया गया। मिनी कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर स्टेशन पनकी, मीरपुर कैंट, लाटूश रोड, कर्नलगंज, किदवई नगर एवं जाजमऊ से फायर टेंडर मौके पर भेजे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ फायर यूनिटों ने पाया काबू
अग्निशमन अधिकारियों के नेतृत्व में फैक्टरी को चारों ओर से घेरकर होज पाइप लाइन बिछाई गई और आग को उसी परिसर तक सीमित कर दिया गया। अत्यधिक तापमान और घने धुएं के बीच अग्निशमन व आपात सेवा, कानपुर नगर की कुल नौ यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। इस त्वरित कार्रवाई से आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
