{"_id":"697086c7226242a5840800bb","slug":"kanpur-accident-speeding-car-crashed-into-tree-two-students-died-and-injuring-two-others-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो छात्रों की मौत और दो घायल, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो छात्रों की मौत और दो घायल, अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: कल्याणपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने से दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर के आवास विकास तीन में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
पनकी से कल्याणपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आवास विकास तीन के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोग दौड़े और कार सवार युवकों को सामने स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कन्नौज निवासी बी फार्मा के छात्र प्रथम पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में दो लोगों की मौत
इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कन्नौज निवासी आर्यन यादव, कन्नौज निवासी सत्यम पाल और आकाश यादव को सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान आकाश यादव ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम भेजा है। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। अन्य का इलाज जारी है। परिजनों को सूचित किया गया है।
