{"_id":"6979b76d006835baa2050d50","slug":"auraiya-lightning-strikes-siddheshwar-mahakal-temple-debris-falls-from-damaged-spire-demands-for-restoration-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर पर गिरी बिजली, क्षतिग्रस्त शिखर से मलबा गिरा नीचे, जीर्णोद्धार की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर पर गिरी बिजली, क्षतिग्रस्त शिखर से मलबा गिरा नीचे, जीर्णोद्धार की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Auraiya News: बेला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से प्राचीन सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है।
बिजली गिरने से सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से प्राचीन सिद्धेश्वर महाकाल मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर का ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त होकर मलबे के रूप में नीचे गिर गया। बुधवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर उनकी आस्था का अटूट केंद्र है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि महाकाल की कृपा रही कि घटना रात में हुई, वरना दिन के समय यहां श्रद्धालुओं की भारी मौजूदगी रहती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मंदिर की इस हालत को देख ग्रामीण भावुक और निराश हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार की गुहार लगाई है। ग्रामीणों की मांग है कि इस विरासत को बचाने के लिए सरकार जल्द उचित कदम उठाए।
